Char Dham Yatra Cyber Fraud: चारधाम यात्रियों को निशाना बना रहे साइबर ठग, पुलिस ने श्रद्धालुओं को किया अलर्ट

चारधाम यात्रियों को निशाना बना रहे साइबर ठग, पुलिस ने श्रद्धालुओं को किया अलर्ट
X

प्रतीकात्मक तस्वीर।

Char Dham Yatra Cyber Fraud Panchkula: चारधाम यात्रा की शुरूआत दैरान साइबर ठगों से अलर्ट रहने के लिए साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मुनीष कुमार ने श्रद्धालुओं को सावधानी बरतने की सलाह दी है।

Panchkula Char Dham Yatra Cyber Fraud: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की शुरुआत के साथ ही साइबर ठगों की सक्रियता भी बढ़ गई है। इस पवित्र यात्रा में देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। हरियाणा के अलग-अलग जिलों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु चारधाम की यात्रा में शामिल होंगे। ऐसे में यात्रा के दौरान श्रद्धालु ऑनलाइन माध्यम से हेली सेवा, होटल, गेस्ट हाउस और अन्य सुविधाओं की बुकिंग करते हैं। इसका फायदा उठाकर साइबर अपराधी लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं।

साइबर ठग कैसै बनाते हैं शिकार ?
साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मुनीष कुमार का कहना है कि ऑनलाइन धोखाधड़ी को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है। मुनीष कुमार ने बताया कि साइबर ठग फर्जी वेबसाइट, लिंक और सोशल मीडिया पेज तैयार करके श्रद्धालुओं को आकर्षक ऑफर का लालच देकर उन्हें ठगी का शिकार बनाते हैं। खासतौर से हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग के नाम पर कई मामलों में धोखाधड़ी देखने को मिली है। पुलिस ने श्रद्धालुओं को सचेत किया है कि हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग केवल अधिकृत वेबसाइट www.heliyatra.irctc.co.in की सहायता से करनी चाहिेए। किसी भी अन्य लिंक या वेबसाइट से बचने की श्रद्धालुओं को सलाह दी है।

पुलिस ने श्रद्धालुओं को दी सलाह

  • वेबसाइट का URL ध्यान से पढ़ें – वर्तनी की गलती या संदेहास्पद शब्द दिखें तो उस वेबसाइट से बचें।
  • सस्ते ऑफर या 'अत्यधिक आकर्षक' डील्स से सावधान रहना जरूरी है।
  • किसी भी वेबसाइट की वेरिफिकेशन को मोबाइल नंबर पर कॉल करके जरूर चेक कर लें।
  • अनजान और असत्यापित लिंक पर क्लिक करने से बचें।
  • सस्ते रेट या आकर्षक ऑफर के झांसे में आकर कभी भी बुकिंग न करें। इसकी सहायता से अपराधी लोगों को ऑनलाइन फ्रॉड के जाल में फंसाते हैं।

इस वेबसाइट पर करें शिकायत दर्ज
मुनीष कुमार का कहना है कि, अगर कोई व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार हो जाता है तो उसे तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story