New Road: पलवल में 10 किलोमीटर लंबी 2 नई सड़कें बनेंगी, 20 से ज्यादा गांव होंगे कनेक्ट

पलवल में बनेगी नई सड़कें। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Palwal New Road: पलवल के लोगों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने जर्जर सड़कों को सुधारने का फैसला लिया है। PWD अब 20 से ज्यादा गांवों को कनेक्ट करने वाली धुडाना गांव से लेकर बुढाका और गुदराना से बंचपुरी तक की सड़कों को लिंक रोड के रूप में बनाएगा। इसे लेकर विभाग ने टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। संभावना जताई जा रही है कि सितंबर में इसे बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
धुडाना गांव से बुढाका और गुदराना से बंचपुरी को कनेक्ट करने वाली सड़क पर 20 से ज्यादा गांव हैं। यह सड़कें लंबे समय से जर्जर अवस्था में हैं और इन सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। बरसात के दिनों में सड़कों की हालत और भी खराब हो जाती है। बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण गाड़ियों का निकलना मुश्किल हो जाता है।
