New Road: पलवल में 10 किलोमीटर लंबी 2 नई सड़कें बनेंगी, 20 से ज्यादा गांव होंगे कनेक्ट

PWD Department
X

पलवल में बनेगी नई सड़कें। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Palwal New Road: पलवल के ग्रामीणों को जर्जर सड़कों से राहत दिलाने के लिए PWD विभाग ने नई सड़कें बनाने का फैसला लिया है। इसे लेकर टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

Palwal New Road: पलवल के लोगों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने जर्जर सड़कों को सुधारने का फैसला लिया है। PWD अब 20 से ज्यादा गांवों को कनेक्ट करने वाली धुडाना गांव से लेकर बुढाका और गुदराना से बंचपुरी तक की सड़कों को लिंक रोड के रूप में बनाएगा। इसे लेकर विभाग ने टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। संभावना जताई जा रही है कि सितंबर में इसे बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

धुडाना गांव से बुढाका और गुदराना से बंचपुरी को कनेक्ट करने वाली सड़क पर 20 से ज्यादा गांव हैं। यह सड़कें लंबे समय से जर्जर अवस्था में हैं और इन सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। बरसात के दिनों में सड़कों की हालत और भी खराब हो जाती है। बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण गाड़ियों का निकलना मुश्किल हो जाता है।

किसानों को होती है दिक्कत
खराब सड़कों से गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचता है और यह हादसों का भी कारण बन रहीं हैं। ऐसे में बच्चों को स्कूल जाने और गांव के लोगों को शहर या दूसरे गांवों तक जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसकी वजह से लोगों को काफी समस्या होती है। किसानों को मंडियों तक फसल ले जाने में दिक्कत होती है। हालत यह है कि लोगों को सड़कों पर पैदल चलना तक मुश्किल हो जाता है, कई बार लोग गड्ढों में गिर कर घायल हो जाते हैं।

4 से 6 फुट चौड़ी होंगी सड़कें
सड़कें बन जाने के बाद ग्रामीणों और किसानों की राह काफी आसान हो जाएगी। दूसरी तरफ किसानों को कृषि उपज को मंडियों तक पहुंचाना आसान हो जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि मौजूदा सड़कें काफी संकरी हैं, जिसमें एक बार में केवल एक बड़ा वाहन ही गुजर सकता है, जिसकी वजह से गांववालों को काफी परेशानी होती है।

2 वाहनों के एक साथ आने पर सड़कों पर ट्रैफिक लग जाता है। लोगों की बढ़ती हुई परेशानी को देखते हुए सड़कों को 4 से 6 फुट चौड़ा बनाया जाएगा। ऐसे में गाड़ियों का आवागमन आसान होगा और लोगों को जाम से राहत मिलेगी। होडल विधानसभा क्षेत्र के धुडाना, बुढाका, गुदराना और बंचपुरी समेत आसपास के गांवों के लोगों को इसका सीधा फायदा मिलेगा।

PWD विभाग के अभियंता ने क्या कहा?
स्थानीय लोगों के मुताबिक यह सड़कें क्षेत्र की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी और इससे रोजगार और व्यापार के मौके मिलेंगे। PWD विभाग के कार्यकारी अभियंता रितेश यादव का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों की खराब सड़कों को नए सिरे से बनाने की योजना तैयार की गई है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अगले महीने तक काम शुरू कर दिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story