पलवल: खेल-खेल में फांसी लगने से बालक और गिरने से मजदूर की माैत, झोलाछाप डॉक्टर पर केस

Palwal
X

मृतक श्रमिक शौकत व बच्चे दैनिश के फाइल फोटो।

माता-पिता के खेत में जाने के बाद गेलपुर में खेलते हुए फांसी लगने से 9 साल के बच्चें की मौत हो गई। पिंगौड़ में निर्माणाधीन मकान से गिरने व गलत इलाज से मजदूर की गई जान।

हरियाणा में पलवल के गांव गेलपुर में खेलते समय एक बच्चें तथा गांव पिंगौड़ में मकान का निर्माण करते समय गिरने के बाद समय पर सही उपचार नहीं मिलने के कारण एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने बच्चे का पोस्टमार्टम के बाद अस्पताल पहुंचा दिया। जबकि श्रमिक का शव परिजनों को सौंपकर मृतक की पत्नी की शिकायत पर मकान मालिक व गलत उपचार करने वाले झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खिड़की में चुन्नी बांध फंसाई गर्दन, बाल्टी हटने से घुटा दम

गांव गेलपुर निवासी ओमवीर अपनी पत्नी सुनीता के साथ काम करने के लिए खेत में गया हुआ था। उसका 9 वर्षीय बेटा दैनिश व नितिन दादी के साथ घर पर थे। खेलते समय दैनिश ने चुन्नी से फंदा बनाकर खिड़की से बांध दिया। इसके बाद बाल्टी के ऊपर खड़ा होकर उसमें अपनी गर्दन फंसा ली। अचानक बाल्टी हटने से फंदा कसने से उसका दम घुट गया और मौत हो गई। खेत से काम करके जब सुनीता घर पहुंची तो उसे दैनिक खिड़की में फंदा पर लटकता दिखा तो उसने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंची तथा उसे फंदे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में पिता के बयान पर इतेफाकिया कार्रवाई की।

झोलाछाप डॉक्टर व मकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज

गांव पिंगौड़ में निर्माणाधीन मकान से गिरने से मजदूर शौकत की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की पत्नी परवीन की शिकायत पर मकान मालिक व झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।मृतक की पत्नी ने बताया कि शौकत गांव के ही एक व्यक्ति मोती के यहां मकान निर्माण के दौरान मजदूर का काम करता था। वह निर्माण के दौरान काम करते समय करीब 11 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया। जिससे उसके सिर व शरीर पर कई गहरी चोटें आई। मोती उसे गांव में झोलाछाप डॉक्टर राहुल के पास ले गया। राहुल ने शौकत के सिर में टांगे लगाने के बाद दवा देकर उसे घर भेज दिया। रात को शरीर पर लगी चोटों के कारण शौकत की मौत हो गई। परवीन ने आरोप लगाया कि मकान मालिक पर काम में लापरवाही बरतने व झोलाछाप डॉक्टर के गलत उपचार को उसके पति की मौत हुई है। सदर पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story