Palwal-Aligarh Highway: पलवल-अलीगढ़ हाईवे पर 15 अक्टूबर तक गाड़ियों की आवाजाही रहेगी बंद, देखें रूट डायवर्जन

Greater Noida Traffic Police
X

ग्रेटर नोएडा में इन रास्तों पर आज रहेगा डायवर्जन। 

Palwal-Aligarh Highway: पलवल-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर सड़क निर्माण कार्य की वजह से गाड़ियों का आवागमन अगले महीने तक बंद रहेगा।

Palwal-Aligarh Highway: फरीदाबाद से सटे पलवल-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर किठवाड़ी चौक के ROB (पुल) पर सड़क निर्माण कार्य के चलते 15 अक्टूबर तक गाड़ियों का आवागमन बंद रहेगा। इसे लेकर उपायुक्त ने निरीक्षण करने के बाद जिला सचिवालय स्थित अपने ऑफिस में संबंधित अधिकारियों और ठेकेदार के साथ बैठक करके ROB को दोनों ओर से बंद करने का आदेश दिया है। ऐसे में अलीगढ़ जाने वाली गाड़ियों के लिए अलग से रूट तैयार किया गया है।

उपायुक्त ने निर्माण करने वाली एजेंसी से इस ROB के निर्माण काम को जल्द से जल्द पूरा करवाने के आदेश दिए हैं। इसे लेकर एजेंसी के अधिकारियों ने इस काम को पूरा करने के लिए 15 अक्टूबर तक का वक्त मांगा है। इसलिए उपायुक्त ने 15 अक्तूबर तक के लिए ट्रैफिक को बंद करने के लिए कहा है।

SHO ने क्या सुझाव दिया?
पलवल ट्रैफिक थाना के SHO जगबीर सिंह ने कहा है कि पलवल के किठवाड़ी चौक के पास पलवल-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तैयार ROB को बंद करने पर चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में वाहन चालक रसूलपुर चौक और अलावलपुर चौके से जाने वाली सड़क से आना-जाना कर सकते हैं।

दिल्ली से अलीगढ़ पलवल होते हुए जाने के लिए चालक अलावलपुर चौक से खजूरका होते हुए अलीगढ़ रोड पर जा सकते हैं। आगरा से अलीगढ़ की ओर पलवल होते हुए जाने के लिए रसूलपुर चौक से मीसा होकर चांदहट गांव से अलीगढ़ रोड पर जा सकते हैं। इसके अलावा कुंडली-गाजियाबाद-पलवल(KGP) एक्सप्रेस से भी अलीगढ़ की ओर जा सकते हैं।

अलीगढ़ जाने के लिए क्या रहेगी रूट?
SHO जगबीर सिंह के मुताबिक,‘वाहन चालकों की सुविधा और ट्रैफिक संचालन को सुगम बनाने के लिए रूट डायवर्जन किया गया है। पलवल से अलीगढ़ की तरफ आने-जाने के लिए वाहन चालक रसूलपुर चौक और अलावलपुर चौक वाली सड़क का इस्तेमाल कर सकते हैं। कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (KGP) एक्सप्रेस से भी अलीगढ़ जाने के लिए आवागमन किया जा सकता है।'

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story