Palwal-Aligarh Highway: पलवल-अलीगढ़ हाईवे पर 15 अक्टूबर तक गाड़ियों की आवाजाही रहेगी बंद, देखें रूट डायवर्जन

X
ग्रेटर नोएडा में इन रास्तों पर आज रहेगा डायवर्जन।
Palwal-Aligarh Highway: पलवल-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर सड़क निर्माण कार्य की वजह से गाड़ियों का आवागमन अगले महीने तक बंद रहेगा।
Palwal-Aligarh Highway: फरीदाबाद से सटे पलवल-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर किठवाड़ी चौक के ROB (पुल) पर सड़क निर्माण कार्य के चलते 15 अक्टूबर तक गाड़ियों का आवागमन बंद रहेगा। इसे लेकर उपायुक्त ने निरीक्षण करने के बाद जिला सचिवालय स्थित अपने ऑफिस में संबंधित अधिकारियों और ठेकेदार के साथ बैठक करके ROB को दोनों ओर से बंद करने का आदेश दिया है। ऐसे में अलीगढ़ जाने वाली गाड़ियों के लिए अलग से रूट तैयार किया गया है।
उपायुक्त ने निर्माण करने वाली एजेंसी से इस ROB के निर्माण काम को जल्द से जल्द पूरा करवाने के आदेश दिए हैं। इसे लेकर एजेंसी के अधिकारियों ने इस काम को पूरा करने के लिए 15 अक्टूबर तक का वक्त मांगा है। इसलिए उपायुक्त ने 15 अक्तूबर तक के लिए ट्रैफिक को बंद करने के लिए कहा है।
