Crime News: नूंह में बेटे ने 20 रुपये के लिए मां को जान से मारा, भाई ने कहा - जो मां का न हुआ, वो किसी का नहीं

Murder of mother
X

हरियाणा क्राइम न्यूज। 

वारदात जयसिंहपुर गांव में हुई। मृत महिला के दूसरे बेटे ने बताया कि उसके भाई ने मां से नशे के लिए पैसे मांगे। मां ने सुबह देने की बात कही तो इस पर आरोपी भड़क गया। उसने कुल्हाड़ी से गला रेत दिया और मौके से फरार हो गया।

हरियाणा के नूंह में नशे की लत ने एक बेटे को इतना हैवान बना दिया कि उसने सिर्फ 20 रुपये के लिए अपनी मां की हत्या कर दी। यह दिल दहला देने वाली घटना नूंह के जयसिंहपुर गांव में हुई। पुलिस ने आरोपी के दूसरे भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।

गुस्से में आगबबूला हो गया

मृतका के बेटे रिजाउल ने पुलिस को बताया कि 19 जुलाई की रात को उसका भाई जमशेद घर पर था। जमशेद नशे का आदी है और उसने अपनी मां से नशे के लिए 20 रुपये मांगे थे। जब मां ने सुबह पैसे देने की बात कही, तो वह गुस्से में आगबबूला हो गया। गुस्से में उसने कुल्हाड़ी उठाई और अपनी मां रजिया के गले पर वार कर दिया। कुल्हाड़ी के वार से रजिया की गर्दन कट गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस जघन्य वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी जमशेद घटनास्थल से फरार हो गया।

पत्नी भी पांच साल से मायके में

मां की हत्या करने वाले जमशेद का आपराधिक इतिहास यहीं तक सीमित नहीं है। उसके परिवार में पहले से ही कलह चल रही थी, जिसका मुख्य कारण भी उसका नशे का आदी होना था। नशे की वजह से उसकी पत्नी के साथ उसकी अक्सर अनबन रहती थी, और इसी कारण उसकी पत्नी पिछले पांच सालों से अपने मायके में रह रही है। हालांकि, दोनों के बीच अभी तक तलाक नहीं हुआ है। यह स्थिति दर्शाती है कि नशे की लत कैसे एक परिवार को भीतर से खोखला कर देती है।

परिवार मूल रूप से असम का रहने वाला है

रिजाउल ने बताया कि चार महीने पहले ही उनके पिता की मौत हुई थी। पिता की मौत के बाद मां रजिया अपने बच्चों के साथ जयसिंहपुर गांव के बाहर नहर किनारे पुलिया के पास एक झोपड़ी में रह रही थीं। यह परिवार मूल रूप से असम के चिरांग जिले का रहने वाला है। उनके पिता करीब 30 साल पहले हरियाणा आए थे और तब से यह परिवार कबाड़ का काम करके गुजारा कर रहा था।

रिजाउल ने अपने परिवार के बारे में बताया कि वह खुद पलवल में कबाड़ी का काम करता है, जबकि उससे छोटा भाई ड्राईवरी करता है। जमशेद, जो सबसे छोटा है, कोई काम नहीं करता था और पूरी तरह नशे पर निर्भर था। जमशेद की मां और उसके भाइयों की पत्नियां गांव के एक ठेकेदार के यहां तालाब पर काम करके घर चलाती थीं।

नशे ने बर्बाद किया घर

अपनी मां की दर्दनाक हत्या से दुखी रिजाउल ने गहरे दर्द में कहा जो मां का न हुआ, वो किसी का नहीं हो सकता। उसने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि नशे की हालत में जमशेद ने अपनी पहली पत्नी को घर से निकाल दिया था और अब उसने अपनी जन्म देने वाली मां की हत्या कर दी। रिजाउल का यह बयान जमशेद के अमानवीय कृत्य के प्रति उसके गहरे दुख और क्रोध को दर्शाता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story