नूंह में लुटेरों का आतंक: ज्वेलरी शॉप में घुसे हथियारबंद बदमाश, लहूलुहान ज्वेलर ने एक को दबोचा

नूंह में लुटेरों का आतंक : हरियाणा के नूंह जिले में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब दो बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप में घुसकर लूट की कोशिश की। घटना नूंह के पुन्हाना कस्बे की पंजाबी कॉलोनी की है। यहां बदमाशों ने दुकान मालिक पर पिस्तौल तान दी, लेकिन साहसी ज्वेलर ने हार नहीं मानी और एक बदमाश को धर दबोचा। दूसरा आरोपी मौका पाकर फरार हो गया। पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
कैसे हुई पूरी वारदात?
शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे ज्वेलर नवीन सोनी अपनी दुकान पर बैठे हुए थे। तभी दो युवक पहुंचे। एक ने हेलमेट पहना हुआ था, जबकि दूसरा टोपी और कपड़े से चेहरा ढके हुए था। दोनों ने दुकानदार से चांदी की अंगूठी दिखाने को कहा। नवीन को उनकी हरकतों पर शक हुआ और उन्होंने सामान दिखाने से इनकार कर दिया। इसी दौरान एक युवक ने बैग से देसी कट्टा निकाला और सीधे ज्वेलर पर तान दिया।
ज्वेलर ने किया मुकाबला
जैसे ही देसी कट्टा बाहर निकाला, नवीन सचेत हो गए और कुर्सी से खड़े हो गए। उन्होंने बदमाश को पकड़ा और मुकाबला शुरू कर दिया। इस दौरान एक आरोपी दुकान से बाहर निकल भागा। लेकिन दूसरे को ज्वेलर ने मजबूती से पकड़ लिया। बदमाश ने बचने के लिए कट्टे की बट से नवीन के सिर पर कई वार किए। हमले में ज्वेलर गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें सात टांके लगे। इसके बावजूद उन्होंने आरोपी को नहीं छोड़ा।
भीड़ ने बदमाश को पीटा
नवीन ने शोर मचाया तो आसपास के दुकानदार और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने मिलकर बदमाश को दबोच लिया और लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान अहमद निवासी बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। शुरुआती पूछताछ में उसने बताया कि उसकी मुलाकात दूसरे साथी से करीब 8 महीने पहले जेल में हुई थी। दोनों अब तक फरीदाबाद, पलवल और हथीन में कई वारदात कर चुके हैं।
देसी कट्टा भी किया बरामद
पुन्हाना थाने के प्रभारी राजेश ने बताया कि आरोपी अहमद से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। शनिवार को उसे अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ताकि फरार आरोपी और अन्य वारदातों की जानकारी मिल सके। ज्वेलर नवीन सोनी ने कहा कि अगर उन्होंने हिम्मत न दिखाई होती तो शायद उनकी जान भी जा सकती थी।
CCTV में कैद हुई वारदात
दुकान के अंदर लगे CCTV कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई। इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे आरोपी पिस्तौल निकालता है और ज्वेलर उसे पकड़कर भिड़ जाता है। पुलिस ने फुटेज हासिल कर ली है और फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।
