Nuh-Palwal Road: नूंह-पलवल को जोड़ने वाली 15km लंबी सड़क नए सिरे से बनेगी, लोगों का सफर बनेगा आसान

Haryana News Hindi
X

 नूंह-पलवल को जोड़ने वाली सड़क नए सिरे से बनेगी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Nuh-Palwal Road: नूंह-पलवल को जोड़ने वाली सड़क को नए सिरे से बनाया जाएगा। इसे लेकर लोक निर्माण विभाग की ओर से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Nuh-Palwal Road: PWD विभाग ने नूंह-पलवल को जोड़ने वाली 15 किलोमीटर लंबी सड़क को नए सिरे से बनाने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि नूंह और पलवल को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की जर्जर हालत को सुधारा जाएगा। इसे लेकर PWD विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। PWD विभाग का कहना है कि अगले महीने यानी सितंबर से इस सड़क को बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

संभावना है कि विभाग के इस फैसले से करीब 10 हजार लोगों को राहत मिलेगी। नूंह और पलवल जिले के बीच करीब 15 किलोमीटर लंबी सड़कों की हालत सालों से जर्जर है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं, बारिश के मौसम में सड़कों की हालत और भी ज्यादा खराब हो जाती है, जिसकी वजह से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

बारिश के दिनों में नहीं होगी समस्या

बारिश के दिनों में गड्ढों में पानी भर जाता है, जिसकी वजह से सड़क हादसों की भी संभावना बनी रहती है। वहीं राह चलने वाले और वाहन चालकों को ऊबड़-खाबड़ सड़कों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में स्थानीय लोग लंबे समय से सरकार से सड़क बनवाने की मांग कर रहे थे। स्थानीय लोगों की मांग पर संज्ञान लेते हुए PWD विभाग ने 2 मुख्य सड़कों को नए सिरे से बनाने का फैसला किया है।

3 करोड़ रुपये खर्च खर्च होंगे

सड़कों के निर्माण के लिए एजेंसी को ठेका भी सौंप दिया गया है। PWD विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सड़कों के निर्माण पर करीब 3 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सड़क को मजबूत और टिकाऊ बनाने के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे आने वाले सालों तक यातायात सुगम बनेगा।

विभाग का कहना है कि सड़क बनाते समय क्वालिटी के साथ किसी तरह की लापरवाही नहीं की जाएगी। सड़क बनने के बाद नूंह और पलवल के बीच आवागमन काफी आसान हो जाएगा। व्यावसायिक गतिविधियों को भी मजबूती मिलेगी। आसपास के गांवों में रहने वाले लोग फरीदाबाद और गुरुग्राम आसानी से सफर कर सकेंगे। किसान भी अपनी उपज को मंडियों तक आसानी ले जा सकेंगे।

PWD विभाग के कार्यकारी अभियंता ने क्या कहा?

पलवल के रहने वाले दीपक गुर्जर और संतोष शर्मा का कहना है कि सड़क बन जाने से क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे इसके अलावा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच भी आसान हो जाएगी। PWD विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रदीप संधू का कहना है कि 'निर्माण कार्य अगले 3 महीनों के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।' उन्होंने यह भी कहा कि अगर मौसम सही रहा तो सड़क समय से पहले बनकर तैयार हो जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story