नूंह में माता-पिता की करतूत: अस्पताल में 6 दिन की नवजात बच्ची को छोड़कर पेरेंट्स फरार, सीसीटीवी आया सामने

Newborn baby girl case Nuh
X
नूंह में नवजात बच्ची को अस्पताल में छोड़कर फरार पेरेंट्स फरार।
Newborn baby girl case Nuh: नूंह में माता-पिता अपनी 6 दिन की बच्ची को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

Newborn baby girl case Nuh: नूंह से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। नूंह में एक माता-पिता अपनी नवजात बच्ची को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए। डॉक्टरों ने काफी देर तक बच्ची के पेरेंट्स का इंतजार किया, लेकिन वह वापस नहीं लौटे। जिसके बाद अस्पताल के स्टाफ ने मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। पुलिस ने अस्पताल में लगे CCTV को भी खंगाला। जिसमें महिला बच्ची को गोद में लिए दिखाई दे रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कैसे भागी महिला ?

वीरवार यानी 9 जनवरी को अल सुबह करीब ढाई बजे एक महिला अपने पति के साथ अपनी नवजात बच्ची को इलाज के लिए मांडीखेड़ा में अल आफिया सिविल अस्पताल लेकर आए थे। जिसके बाद महिला बच्ची को लेकर एसएमसी वार्ड में गई थी। उस दौरान नर्स ने महिला आधार कार्ड जमा करने के लिए बाहर भेज दिया। जिसके बाद महिला मौका देखकर अस्पताल से भाग गई। डॉक्टरों ने बच्ची के पेरेंट्स का काफी इंतजार किया। इसके बावजूद भी वह नहीं लौटे। इस मामले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

Also Read: नवजात को नहर में फेंका, पानीपत की नहर से बरामद हुआ शव, 24 घंटे पहले हुआ था जन्म, अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज

जांच में जुटी पुलिस

थाना प्रभारी प्रवीण कुमार के मुताबिक, बच्ची के पेरेंट्स उसे इलाज के लिए लेकर आए थे। जिसके बाद वह बच्ची को वार्ड में ही छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि बच्ची का जन्म 6 दिन पहले ही हुआ है। बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने डॉक्टरों द्वारा दी गई शिकायत के आधार दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Also Read: सिविल अस्पताल में बच्चे को रेफर करने पर विवाद, परिजनों ने चिकित्सक पर लगाए संभाल न करने का आरोप

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story