Pond Incident: नूंह में दर्दनाक हादसा, तालाब में डूबकर 2 सगी बहनों की मौत

Haryana News Hindi
X

नूंह में तालाब में डूबी 2 बहनें। (प्रतीकात्मक तस्वीर) 

Nuh Pond Incident:नूंह में तालाब में डूबने से 2 बहनों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों कब्जे में लेकर मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Nuh Pond Incident: नूंह से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां आज 30 अक्टूबर वीरवार को 2 सगी बहनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त एक बहन का पैर फिसल गया और वह तालाब में जा गिरी। बहन को बचाने के लिए बड़ी बहन भी तालाब में कूद गई। तालाब की गहराई ज्यादा होने की वजह से वे बाहर नहीं निकल पाईं और उनकी मौत हो गई।

ऐसा कहा जा रहा है कि हादसे के वक्त दोनों ने शोर भी मचाया लेकिन तालाब के आसपास कोई नहीं था। दोनों शव पानी के ऊपर आए, उसके बाद मामले के बारे में पता लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को मामले के बारे में सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद दोनों के शवों को बाहर निकाला गया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

कैसे हुआ हादसा ?

मृतक बहनों की पहचान 19 साल की सना और 11 साल की सजमिन के तौर पर हुई है। दोनों बहनें फिरोजपुर की रहने वाली हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि सना का विवाह 1 महीने पहले पलवल के बलई गांव में हुआ था। सना अपने माता-पिता से मिलने गांव आई हुई थी। सरपंच साहुन ने पुलिस को बताया कि तालाब के पास ही लोगों ने एक प्लॉट बनाया हुआ है, जिनमें पशुओं को रखा गया है।

रोजाना की तरह आज सुबह करीब 7 बजे दोनों बहनें प्लॉट उपले पाथने के लिए गईं थी। सना तालाब में गोबर से सनी परात को धो रही थी, उसी दौरान अचानक से सजमिन का पैर फिसल गया और वह तालाब में जा गिरी। बहन को डूबता देख उसे बचाने के लिए बड़ी बहन सना तालाब में कूद गई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

परिजन नहीं दर्ज कराई शिकायत

पुलिस पूछताछ में मृतक बहनों के चाचा अजीज का कहना है कि उन्हें गांव के युवक ने फोन करके मामले के बारे में सूचित किया था। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंच गए। आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया, लेकिन दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिए जाएंगे। वहीं इस मामले को लेकर परिजन की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story