बारात पर हमला: नूंह में दूल्हे को पहली पत्नी के परिवार ने घेरा, दूसरी शादी से पहले जमकर मारपीट

दूल्हे की क्षतिग्रस्त कार।
हरियाणा के नूंह जिले में एक शादी समारोह का माहौल उस समय तनाव में बदल गया, जब एक बारात पर बीच रास्ते में ही हमला कर दिया गया। यह चौंकाने वाली घटना तब हुई, जब दूल्हा अपनी दूसरी शादी के लिए जा रहा था। हमला करने वाले कोई और नहीं, बल्कि दूल्हे की पहली पत्नी के परिजन थे। इस हमले में दूल्हे को गंभीर चोटें आईं और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। यह मामला अब पुलिस के पास है और उसने 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना के चलते दूल्हे को अपनी शादी भी टालनी पड़ी।
हाथों में लाठी-डंडों के साथ-साथ बंदूकें भी थीं
इस घटना का शिकार हुए दूल्हे आदिल ने पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनकी दूसरी शादी सुडाका गांव में तय हुई थी और वह अपनी बारात लेकर जा रहे थे। जब उनकी बारात रास्ते में शिकरावा के पास पहुंची, तो उनकी पहली पत्नी के भाई और लगभग एक दर्जन अन्य लोगों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। हमलावर किआ और बोलेरो गाड़ियों में सवार होकर आए थे और उनके हाथों में लाठी-डंडों के साथ-साथ बंदूकें भी थीं।
आदिल ने कहा कि हमलावरों ने उनकी गाड़ी का लॉक खोलने की कोशिश की, लेकिन जब वे इसमें नाकाम रहे गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। आरोपियों ने देसी कट्टा, हथौड़ा और बाइक की चेन से उन पर हमला किया। आदिल के साथ जमकर मारपीट की गई और उन्हें जान से मारने की धमकी देकर हवाई फायर भी किया। हमले में आदिल को कई चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जब बारातियों ने आदिल को बचाने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट की। आदिल के अनुसार हमलावरों ने उनके दोनों पैरों पर हथौड़े और लाठी-डंडों से हमला किया था।
पहली शादी, तलाक और दूसरी शादी
आदिल ने पुलिस को हमले के पीछे की वजह भी बताई। उन्होंने कहा कि उनकी पहली शादी 5 साल पहले हुई थी। उनकी एक बच्ची भी है, जो अब उनके साथ ही रहती है। आदिल ने कहा कि उनकी पहली पत्नी का अपने भांजे के साथ अवैध संबंध था। वह उसके साथ घर छोड़कर चली गई थी। उन्होंने उसे वापस लाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह नहीं आई और भांजे के साथ ही रहने पर अड़ी रही।
इसके बाद दोनों के बीच तलाक की प्रक्रिया शुरू हुई और आदिल ने लगभग 8 महीने पहले पहली पत्नी को तलाक दे दिया। तलाक के बाद पत्नी के मायके वालों ने आदिल पर दहेज का केस दर्ज करा दिया। उनका आरोप था कि शादी टूटने के बाद उन्हें दहेज का सामान और पैसे वापस नहीं दिए गए थे। आदिल का कहना है कि उनकी बेटी अभी बहुत छोटी है, इसलिए उसकी देखभाल के लिए उन्होंने दूसरी शादी करने का फैसला किया था। आदिल के अनुसार पहली पत्नी के परिजनों ने इसी बात से नाराज होकर उन पर हमला किया।
कुल 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
इस घटना की सूचना मिलने के बाद पिनगवां थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। थाना प्रभारी सुभाष चंद्र ने बताया कि दूल्हे आदिल की शिकायत के आधार पर शहजाद, असरफ, अरसद, इकबाल, आबिद, इरशाद और इरफान सहित कुल 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बूटा सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए डबवाली के सिविल अस्पताल भेज दिया। हालांकि, खबर लिखे जाने तक सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस का कहना है कि वे मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
