Nuh Clerk Jobs: जिला न्यायालय नूंह में निकली क्लर्क पदों पर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

X
नूंह में निकली क्लर्क पदों पर भर्तियां। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
District Court Nuh Clerk Jobs: डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज, नूंह में क्लर्क के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन से जुड़ी तमाम जानकारी यहां पढ़ें...
District Court Nuh Clerk Jobs: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज, नूंह में क्लर्क के पदों पर भर्तियां निकाली गईं हैं। बता दें कि इन पदों पर संविदा के आधार पर 6 महीने के लिए भर्तियां की जाएगी। इन पदों के लिए पुरुष और महिला दोनों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन भारतीय डाक की सहायता से भेज सकते हैं। इस लेख में उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी तमाम जानकारी मिलेगी।
कब तक कर सकते हैं आवेदन ?
नूंह में क्लर्क के पदों पर भर्तियों के लिए 8 अगस्त 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरु हो चुकी थी। इच्छुक उम्मीदवार 14 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा इस पोस्ट के लिए 24 अगस्त को लिखित परीक्षा आयोजित की गई है। बताया जा रहा है कि सुबह 9:30 बजे परीक्षा आयोजित की जाएगी।
उम्मीदवारों में क्या योग्यताएं होनी चाहिए ?
- उम्मीदवार ग्रेजुएट पास होना चाहिए।
- कंप्यूटर के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
- अंग्रेजी टाइपिंग में कम से कम 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए।
- उम्मीदवार 10th क्लास में हिंदी सबजेक्ट पढ़ा हो।
- उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष या अधिकतम आयु 42 वर्ष तक होनी चाहिए।
- बता दें कि पोस्ट के लिए आवेदन करने के दौरान किसी भी वर्ग के उम्मीदवारों से शुल्क नहीं लिया जाएगा।
कितने पद खाली हैं ?
- जनरल- 08
- EWS- 01
- DSC- 02
- OSC- 01
- BCA- 02
- BCB- 02
- ESM (GEN)- 01
- ESM (BCA)- 01
- ESM (BCB)- 01
- ESM(DSC)- 01
कैसे करें आवेदन ?
- सबसे पहले दिए गए लिंक से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें।
- आवेदन फॉर्म में जरुरी जानकारी भरें और संबंधित डॉक्यूमेंट्स संलग्न करें।
- आवेदन वाले लिफाफे पर "Application for the post of Clerk" स्पष्ट रूप से लिखें।
- भरे हुए आवेदन फॉर्म को Distt & Sessions Judge, Judicial Court Complex, Nuh-122107 (Haryana) के पते पर खुद जाकर या डाक के माध्यम से भेज सकते हैं।
- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
