Tablighi Jamaat: नूंह के इस गांव में तब्लीगी जमात का आयोजन, मौलाना हजरत साद करेंगे शिरकत

Haryana News Hindi
X

नूंह में तीन दिवसीय तब्लीगी जमात का आयोजन। 

Tablighi Jamaat: नूंह में तीन दिवसीय तब्लीगी जमात का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में लाखों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल होंगे।

Tablighi Jamaat: हरियाणा के नूंह शहर में तीन दिवसीय तब्लीगी जमात का आयोजन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में दिल्ली हजरत निजामुद्दीन से मौलाना हजरत साद मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। 25 अक्टूबर से तब्लीगी जमात की शुरुआत हो जाएगी और यह कार्यक्रम 27 अक्टूबर तक चलेगा। इस जलसे में हिंदुस्तान के हर कोने से मुस्लिम समुदाय के लाखों लोग शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को लेकर कमेटी की तरफ से पुख्ता इंतजाम करवाए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, नूंह के पुन्हाना खंड के तिरवाड़ा गांव में तब्लीगी जमात का आयोजन होगा। कार्यक्रम को लेकर करीब 10 से 12 एकड़ से ज्यादा जमीन पर टेंट लगाया जाएगा। इसकी तैयारियां तेजी से चल रही है। इसमें शौचालय, पार्किंग, वजू खाना, मेडिकल से लेकर तमाम सुविधाएं दी गई हैं। तब्लीगी जमात के लिए एक हजार से ज्यादा वॉलंटियर की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा प्रशासन और पुलिस का पूरा सहयोग किया जाएगा।

1926 में हुई थी शुरुआत

इसकी शुरुआत साल 1926 में हुई थी। इसे नूंह के मेवात से ही शुरू किया गया था। एक बार फिर से नूंह में तब्लीगी जमात का आयोजन किया जाएगा। इस जलसे में मुस्लिम समाज के बीच फैली सामाजिक बुराइयों को दूर किया जाता है। जलसे में भाईचारा और सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश दिया जाएगा।

युवाओं से अपील की जाएगा कि वह सामाजिक बुराइयों से दूर रहें। जलसे के आखिरी दिन यानी 27 अक्टूबर को मुल्क के अमन शांति और तरक्की की दुआ की जाती है, जलसे के अंतिम दिन ज्यादा भीड़ होगी। मुस्लिम समाज के लोग दुआ करते हैं कि कुदरत उनकी बुराइयों को माफ करके, सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करेगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story