Nuh Ring Road: नूंह में 6 महीने में बनकर तैयार होगा रिंग रोड, PWD ने जारी किया टेंडर, ये होगा रूट

Haryana News Hindi
X

नूंह में बनेगा रिंग रोड (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Nuh Ring Road: नूंह में साढ़े 4 करोड़ रुपए की लागत से रिंग रोड बनाया जाएगा। इसे लेकर PWD विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Nuh Ring Road: नूंह के लोगों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। दरअसल लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा रिंग रोड को बनाने के लिए टेंडर जारी किया गया। रिंग रोड बन जाने के बाद लोगों को ट्रैफिक, दूरी और समय तीनों समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। बताया जा रहा है कि 6 महीने के भीतर रिंग रोड का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

नूंह में प्रस्तावित रिंग रोड नल्हड़ मेडिकल कॉलेज रोड से शुरू होकर खेड़ला गांव के पास नूंह-अलवर नेशनल हाईवे तक बनाया जाएगा। रिंग रोड की लंबाई करीब 2.70 किलोमीटर होगी। रिंग रोड बन जाने के बाद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

मौजूदा वक्त में मरिजों और उनके परिजनों को भीड़ का सामना करना पड़ता है, जिसकी वजह से समय ज्यादा बर्बाद हो जाता है। रिंग रोड बनने के बाद अस्पताल पहुंचने का रास्ता सीधा और छोटा हो जाएगा। रोजाना हजारों लोग नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए आते हैं। ऐसे में स्वास्थ्य की दृष्टि से यह सड़क काफी जरूरी मानी जा रही है। लोक निर्माण विभाग द्वारा इस सड़क को बनाया जाएगा।

साढ़े 4 करोड़ रुपए खर्च होंगे

विभाग के अधिकारियों का कहना है कि रिंग को लेकर टेंडर प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है, इसके निर्माण पर करीब साढ़े 4 करोड़ रुपए खर्च करने की संभावना है। सड़क बनाने के लिए आवश्यक जमीन का अधिग्रहण भी किया जाएगा। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। रिंग रोड बन जाने के बाद तावडू और भिवाड़ी की तरफ से आने वाले लोग आसानी से नूंह में प्रवेश किए बिना सीधे अलवर जा सकेंगे।

वहीं अलवर से तावडू और भिवाड़ी जाने वाली गाड़ियों को शहर की भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा। नूंह के मुख्य मार्ग पर गाड़ियों का दबाव नही होगा, विशेष तौर पर गाड़ियों के लिए यह रास्ता काफी उपयोगी साबित होगा।

ऐसा कहा जाता है कि मुख्य मार्ग नूंह-अलवर हाईवे पर गाड़ियों का ज्यादा दबाव रहता है, जिसकी वजह से बस अड्डा, अड़बर चौक से लेकर शहीदी तिरंगा पार्क तक कई बार लंबा जाम लग जाता है। इसके अलावा अतिक्रमण भी जाम की मुख्य वजह है। रिंग रोड बन जाने से भारी गाड़ियां शहर के अंदर प्रवेश नहीं कर पाएगी, जिससे ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story