Nuh-Palwal Road: नूंह-पलवल को कनेक्ट करने वाला 32 KM लंबा रोड नए सिरे से बनेगा, 3 करोड़ रुपये होंगे खर्च

सिरसा टू खेरली सड़क चौड़ीकरण प्लान (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Nuh-Palwal Road: नूंह और पलवल के रहने वाले लोगों को जर्जर सड़कों से राहत दिलाने के लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) ने इन दोनों शहरों को कनेक्ट करने वाली करीब 32 किलोमीटर लंबी सड़क को नए सिरे से बनाने का फैसला किया है। इसे लेकर PWD ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इस योजना पर अगले महीने काम शुरू कर दिया जाएगा।
नूंह और पलवल को कनेक्ट करने वाली सड़क की हालत लंबे समय से खराब है। इस सड़क पर वाहनों और लोगों की रोजाना आवाजाही होती है। सड़क पर गड्ढे बन गए हैं। ऐसे में बारिश के दिनों में वाहन चालकों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। इस सड़क को नए सिरे से बनाने के लिए स्थानीय लोगों से लेकर व्यापारी और स्टूडेंट्स भी लंबे समय से मांग कर रहे हैं। लोगों की मांग देखते हुए PWD ने सड़क को बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।
आधुनिक तकनीक से होगा निर्माण
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सड़क निर्माण पर करीब 3 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। आधुनिक तकनीक से सड़क को मजबूत और टिकाऊ बनाया जाएगा, ताकि लंबे समय तक लोगों का सफर सुगम और आरामदायक बन सके। विभाग की ओर से आश्वासन दिया गया है कि निर्माण के वक्त गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
किसानों को होगा फायदा
सड़क बनने के बाद नूंह और पलवल के बीच आवागमन काफी बेहतर और सुगम बन जाएगा। इससे व्यावसायिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी। सड़क बन जाने के बाद ग्रामीण फरीदाबाद और गुरुग्राम की तरफ आसानी से आवागमन कर सकेंगे। वहीं किसानों को भी अपनी उपज को मंडियों तक ले जाने में कोई परेशानी नहीं होगी।
सड़क दुर्घटना में कमी आएगी
पलवल और नूंह रोड की जर्जर हालत की वजह से लोगों के लिए रात में सफर करना काफी मुश्किल हो गया था। इसके साथ ही सड़क दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया था। नई सड़क बन जाने के बाद लोगों का सफर सुगम बनेगा। PWD कार्यकारी अभियंता ने कहा,' सड़क निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। इसे अगले तीन महीनों के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यदि मौसम ने सहयोग किया तो सड़क तय समय से पहले ही बनकर तैयार हो जाएगी।'
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
