हांसी में युवक ने लगाया फांसी का फंदा: पत्नी से तलाक के बाद घर में अकेला था मृतक, नहीं सह पाया पत्नी वियोग 

Police recording the statements of deceased Keshavs family members at the Civil Hospital in Hansi.
X
हांसी के नागरिक अस्पताल में मृतक केशव के परिजनों के बयान दर्ज करती पुलिस। 
हांसी में एक युवक ने पत्नी के वियोग में रविवार रात को पंखे के हुक में फंदा लगाकर कर आत्महत्या कर ली। पड़ोसियों ने युवक को फंदे पर लटका देख मामले की सूचना पुलिस को दी।

Hansi: एचएसवीपी सेक्टर 6 में रहने वाले एक युवक ने पत्नी के वियोग में रविवार रात को पंखे के हुक में फंदा लगाकर कर आत्महत्या कर ली। पड़ोसियों ने युवक को फंदे पर लटका देख मामले की सूचना परिजनों व पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को युवक का शव कमरे में फंदे पर लटका मिला। मृतक युवक पत्नी से तलाक के बाद करीब एक साल से घर पर अकेला ही रहता था। पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां मृतक केशव के पिता भाटिया कॉलोनी निवासी रिंकू राजपूत के ब्यान पर केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

आपसी विवाद के चलते पत्नी से तलाक के बाद अकेला रहता था युवक

पुलिस को दिए बयान में मृतक के पिता रिंकू ने बताया कि उसका बेटा केशव राजपूत हुडा सेक्टर 6 में रहता था। केशव शादीशुदा था, लेकिन पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद के चलते करीब एक साल पहले उसका अपनी पत्नी से तलाक हो गया। पत्नी से तलाक के बाद केशव घर में अकेला ही रहता था। रिंकू ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे केशव के पड़ोसियों ने उसे फोन पर सूचना दी कि केशव कमरे में पंखे से लटका हुआ है। इसके बाद वह अपने परिजनों के साथ बेटे के घर पहुंचा तो देखा कि रिंकू कमरे की छत में लगे पंखे के हुक में फंदा लगाकर लटका हुआ था और उसकी मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर शुरू की जांच

मृतक के पिता रिंकू ने मामले की सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया। रिंकू ने बताया कि उसका बेटा केशव ड्राईवर का काम करता था, लेकिन पत्नी से तलाक के बाद से ही सेक्टर-6 में रहता था। तलाक के बाद अक्सर वह परेशान रहता था और उसी परेशानी के चलते उसने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story