पुलिस की बड़ी लापरवाही : दिल के दर्द में जेल से अस्पताल आया हत्यारोपी बेड पर बंधी हथकड़ी खोलकर भागा, पुलिसकर्मी बाहर बैठे रहे

civil hospital ambala cantt
X
अंबाला छावनी का नागरिक अस्पताल। फाइल फोटो
हरियाणा की अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल से एक हत्यारोपी हवालाती सोमवार को पुलिस को झांसा देकर फरार हो गया। पुलिस का दावा है कि उन्होंने हथकड़ी लगाई हुई थी।

अंबाला। हरियाणा की अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल से एक हत्यारोपी हवालाती सोमवार को पुलिस को झांसा देकर फरार हो गया। पुलिस का दावा है कि उन्होंने हथकड़ी लगाई हुई थी। यह हवालाती जगाधरी जेल से अंबाला छावनी अस्पताल में दिल के इलाज के लिए लाया गया था। हवालाती के फरार होने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली। इसमें पता चला कि आरोपी चादर से चेहरा छिपाकर मौके से फरार हुआ है।
यमुनानगर की जगाधरी जेल में मुस्तफाबाद निवासी राजबीर हत्या के एक मामले में बंद था। रविवार रात को सीने में दर्द होने पर यमुनानगर के चार पुलिस कर्मचारी उसे अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल में लेकर आए थे। पुलिसकर्मियों के साथ होमगार्ड जवान भी ड्यूटी पर था, लेकिन फुटेज में वह नजर नहीं आ रहा।

बेड पर बंधी रह गई हथकड़ी, हवालाती फरार

इलाज के दौरान राजबीर को बेड से ही हथकड़ी लगाकर बांधा गया था और पुलिसकर्मी बाहर गेट पर थे। इसके बावजूद आरोपी ने शातिराना तरीके से हथकड़ी से हाथ निकाल लिया। इसके बाद वह चादर से मुंह छिपाकर फरार होने में कामयाब रहा। जब पुलिस कर्मचारी अंदर चेक करने पहुंचे तो बेड खाली था। इसके बाद अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। हवालाती की तलाश शुरू की गई और सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए। अभी तक आरोपी का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story