रिश्वत मांगने पर बड़ी कार्रवाई : रोडवेज में परिचालक लगवाने के नाम पर मांगे 35 हजार, 20 हजार लेते क्लर्क पकड़ा

Roadways clerk caught taking bribe
X
एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम की गिरफ्त में रिश्वत मांगने का आरोपी रोडवेज क्लर्क।
एंटी करप्शन ब्यूरो हिसार टीम ने रोडवेज महाप्रबंधक कार्यालय में तैनात क्लर्क सुनील को परिचालक के पद पर ज्वाइनिंग करवाने की एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते काबू किया है।

फतेहाबाद। एंटी करप्शन ब्यूरो हिसार की टीम ने रोडवेज महाप्रबंधक कार्यालय में तैनात क्लर्क सुनील को परिचालक के पद पर ज्वाइनिंग करवाने की एवज में युवक से 20 हजार रुपये की रिश्वतरिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया है। आरोप है कि क्लर्क ने 35 हजार रुपये की मांग की थी और पहली किस्त के रूप में 20 हजार रुपये लिए तो टीम ने काबू कर लिया।क्लर्क के विरुद्ध हिसार थाना मे भरष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अनुबंध के आधार पर लगना था परिचालक

मामले के मुताबिक शिकायतकर्ता विनोद कुमार निवासी राजीव कॉलोनी फतेहाबाद रोडवेज डिपो में अनुबंध के आधार पर परिचालक लगना चाहता था। इस एवज में रोडवेज में क्लर्क सुनील ने उससे 35 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। विनोद ने रिश्वत मांगने की सूचना हिसार एसीबी की टीम को दी। इसके बाद एसीबी ने टीम गठित कर डीसी से ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मांग की। इसके बाद एसीबी ने छापामार कार्रवाई की।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story