Rewari: सुसाइड नोट से खुला आत्महत्या का राज, वारदात में महिला सहित 3 लोग शामिल 

Symbolic picture
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
हरियाणा के रेवाड़ी में फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले युवक के सुसाइड नोट ने मामले में खुलासा किया। मृतक की चाची सास सहित तीन लोगों ने आत्महत्या के लिए विवाश किया था।

बावल/रेवाड़ी: रायपुर में मंगलवार रात कमरे में फांसी लगाने वाले युवक की जेब से मिले सुसाइड नोट में आत्महत्या का राज फाश हो गया। पुलिस ने मृतक की चाची सास समेत तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया। पुलिस ने सुसाइड नोट को जांच के लिए एफएसएल भेज दिया है। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर पूछताछ की जाएगी।

पंखे के हुक से लटका हुआ था शव

गांव के करीब 36 वर्षीय युवक धर्मसिंह ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसकी पत्नी काफी समय से अपने मायके भिवानी के ढिकाव गांव में बच्चों के साथ रह रही है। इस समय धर्मसिंह और उसकी मां ही घर में रह रहे थे। बुधवार सुबह जब उसकी मां छत पर बने कमरे में गई तो धर्मसिंह का शव पंखे के हुक से लटका हुआ था। उसने पड़ोस के लोगों को बताया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया था।

सुसाइड नोट में आत्महत्या की लिखी थी वजह

पुलिस के अनुसार मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने अपनी चाची सास, झाबुआ निवासी भरत सिंह और उसी के गांव के धर्मेंद्र पर जमीन के 35 लाख रुपए लेने के बाद वापस नहीं करने का आरोप लगाते हुए अपनी मौत के के लिए तीनों को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर केस दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस मामले में सुसाइड नोट के आधार पर कार्रवाई कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story