गरीबों को मिली मनोहर सौगात : प्रदेश में बने 249763 नए बीपीएल कार्ड, फरीदाबाद में 28933 व रेवाड़ी में 10189 

Haryana Government
X
हरियाणा सरकार।
पीपीपी के माध्यम से प्रदेश में 249763 नए बीपीएल कार्ड बनाए गए है। नए कार्डों में फरीदाबाद में जहां 28933 नए कार्ड तो रेवाड़ी में 10189 कार्ड बनाए गए।

Rewari: मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अंत्योदय योजनाओं से लाखों परिवारों को सीधा लाभ मिल रहा है। पीपीपी के माध्यम से सैकड़ों योजनाओं का डीबीटी से सीधा लाभ मिल रहा है। जनवरी महीने में पीपीपी के माध्यम से प्रदेश में 249763 नए बीपीएल कार्ड बने। जो बिना पर्ची, बिना खर्ची , बिना सिफारिश के बने हैं। पीपीपी कोऑर्डिनेटर डॉ. सतीश खोला ने यह जानकारी दी।

साल के पहले दिन ही मिली लोगों को सौगात

पीपीपी स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. सतीश खोला ने बताया कि जनवरी महीने के पहले सप्ताह में पूरे प्रदेश में 249763 नए बीपीएल कार्ड बने हैं जिसमें अंबाला में 16716 , भिवानी में 11446, चरखी दादरी में 4368, फरीदाबाद में 28933, फतेहाबाद में 13996, गुरुग्राम में 16350, हिसार में 15878, झज्जर में 9429, जींद में 10350, कैथल में 18546, करनाल में 22296, कुरुक्षेत्र में 1412, महेंद्रगढ़ में 9130, मेवात में 8914,पलवल में 8851, पंचकूला में 1178, पानीपत में 3654, रेवाड़ी में 10189, रोहतक में 3446, सिरसा में 20784, सोनीपत में 3247, यमुनानगर में 10650 कार्ड बनाए गए। कुल 249763 नए कार्ड बने हैं।

प्रधानमंत्री अन्न योजना में पांच सालों तक मिलेगा मुफ्त राशन

प्रधानमंत्री अन्न योजना में इन सभी परिवारों को अगले पांच सालों तक मुफ्त राशन मिलेगा। एक महीने में हजारों नए परिवारों को लाभ मिला है। यह तो एक योजना है, चिरायु कार्ड योजना से भी इसी महीने हजारों परिवार लाभांवित हुए है। अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना ही मनोहर सरकार का लक्ष्य है। आने वाले समय में दर्जनों और योजनाएं आ रही है जिससे सभी वर्ग लाभांवित होंगे।

विकसित भारत संकल्प यात्रा में पीपीपी टीम चल रही साथ

डॉ. सतीश खोला ने बताया कि प्रधानमंत्री की विकसित भारत संकल्प यात्रा में पीपीपी की टीम साथ चलती है। एक दिन में लगभग 200 गावों में रोजाना सैकड़ों नए लाभार्थी बनते है। इसका उदाहरण है कि एक महीने में लाखों नए बीपीएल कॉर्ड बने। सैक्टर एक रेवाड़ी कार्यालय पर दर्जनों नए बीपीएल के लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को डॉ. सतीश खोला के माध्यम से आभार पत्र भेजा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story