PM आवास योजना की पहली किस्त जारी: 36 हजार परिवारों को मिले 151 करोड़ रुपए, CM बोले- ये मोदी की गारंटी

CM Nayab Saini released first installment of PM Housing Scheme
X
सीएम नायब सैनी ने जारी की पीएम आवास योजना की पहली किस्त।
PM Housing Scheme: हरियाणा में सीएम नायब सैनी ने पीएम आवास योजना के तहत पहली किस्त जारी कर दी है। इसके तहत प्रदेश के 36 हजार परिवारों के खाते में 151 करोड़ रुपबए की राशि ट्रांसफर की गई।

PM Awas Yojana: हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने आज (20 मार्च) को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहली किस्त जारी कर दी है। इसमें प्रदेश के कुल 36 हजार परिवारों के खातों में 151 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए हैं।

बता दें कि करीब 70 हजार लोगों ने पीएम आवास योजना का लाभ लेने के लिए सरकारी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया था। इनमें से सभी लोगों के वेरिफिकेशन के बाद 36 हजार परिवारों के लिए पहली किस्त जारी की गई है। सीएम ने कहा कि यह किस्त जारी करते हुए उन्हें गर्व हो रहा है, क्योंकि इससे गरीब परिवारों का सपना पूरा होने जा रहा है। साथ ही उन्होंने सभी लाभार्थियों को बधाई भी दी।

'हर व्यक्ति को छत देने की गारंटी'

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विधानसभा सत्र के दौरान भी इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन की सरकार सभी गरीबों को पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता दे रही है। सीएम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की इच्छा है कि देश के हर व्यक्ति के पास छत हो।

बता दें कि हाल ही में बजट सत्र के दौरान विधायक शीशपाल केहरवाल ने इस योजना को लेकर सवाल किया था। इसके बाद सीएम सैनी ने आज पीएम आवास योजना 2.0 के तहत पहली किस्त जारी की।

आवेदन के लिए खुला सरकारी पोर्टल

इस दौरान सीएम सैनी ने बताया कि जिन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है, उनके लिए सरकारी पोर्टल खोल दिया गया है। उन्होंने कहा कि जो लोग इस योजना के लिए पात्र हैं, वे पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर लें, जिससे उन्हें योजना का लाभ मिल सके।

ये भी पढ़ें: हरियाणा कृषि यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार एटलस को मिला कॉपीराइट, कुलपति बीआर कम्बोज ने टीम को दी बधाई

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story