Train Derail in Haryana: करनाल में पैसेंजर ट्रेन का डिब्बा ट्रैक से उतरा, यात्रियों में फैली दहशत, दिल्ली-अंबाला रूट बंद

Passenger train coach derailed in Karnal
X
करनाल में रेलवे पटरी से उतरा पैसेंजर ट्रेन का डिब्बा।
Train Derail: दिल्ली की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से नीचे उतर गया। जिसके बाद ट्रेन में सवार यात्री काफी ज्यादा घबरा गए। इसके अलावा रेलवे लाइन भी कुछ समय के लिए बंद हो गई है।

Major Train Accident: हरियाणा के करनाल में बड़ा हादसा हो गया। करनाल जिले में नीलोखेड़ी और तरावड़ी रेलवे स्टेशन के बीच एक पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई। जानकारी के मुताबिक, गाड़ी नंबर 04452 वाली पैसेंजर ट्रेन का एक डिब्बा नीलोखेड़ी रेलवे स्टेशन से निकलने के बाद पटरी से उतर गया और करीब 500 से 700 मीटर तक पत्थरों पर चला। इस कोच में करीब 50 यात्री थे। हालांकि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। हादसे की सूचना पाकर रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच के आदेश दिए। फिलहाल बताया जा रहा है कि यह हादसा टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से हुआ है।

तेज धमाके के बाद पटरी से नीचे उतरा डिब्बा

ट्रेन में सवार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस घटना के समय अचानक जोरदार धमाका हुआ। जिसके बाद जोर-जोर से गढ़-गढ़ की आवाजें आने लगीं और ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। यह देखकर ट्रेन में सवार यात्री बहुत ज्यादा घबरा गए और छोटे बच्चे रोने लगे। हालांकि ट्रेन के ड्राइवर ने लोगों की आवाज सुनकर ट्रेन को रोक दिया। बता दें कि यह हादसा दोपहर करीब 1:30 बजे करनाल स्टेशन से कुछ ही दूरी पर हुआ है।

रूट पर ट्रेनों की आवाजाही पर रोक

जानकारी के मुताबिक, यह ट्रेन कुरुक्षेत्र से दिल्ली जा रही थी। यह हादसा दिल्ली और अंबाला के बीच मेन रेलवे लाइन पर हुआ है, जिसकी वजह से इस रूट पर गाड़ियों की आवागमन रोक दिया गया है। इससे यात्रियों को थोड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पटरी से नीचे उतरे ट्रेन के डिब्बे को वापस से ट्रैक पर लाने की कोशिश की जा रही है।

रेलवे की ओर से की जा रही जांच

इस हादसे की सूचना के बाद तुरंत रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल अभी रेलवे के अधिकारी इस मामले की अभी जांच कर रहे हैं। लेकिन हादसा होने की वजह से अभी अंबाला से दिल्ली की तरफ जाने वाले ट्रैक को बंद कर कर दिया गया है। ट्रेन को फिर से पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि इस काम में करीब 1 घंटा या उससे ज्यादा का समय लग सकता है।

ये भी पढ़ें: Delhi-Ambala Rail Corridor: दिल्ली-अंबाला रेल कॉरिडोर बनेगा फोर लेन, 32 स्टेशनों का भी होगा विकास, जानिए पूरा प्लान

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story