Logo
आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले पर चुप्पी सीएम केजरीवाल के लिए मुसीबतें बढ़ा रही हैं। स्वाति मालीवाल के पूर्व पति ने तो आवेश में आकर सीएम केजरीवाल की संज्ञा दुर्योधन से कर दी है। पढ़िये रिपोर्ट...

आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से दिल्ली सीएम आवास पर बदसलूकी का मामला तुल पकड़ता जा रहा है। बीजेपी के तीखे प्रहारों के बावजूद अरविंद केजरीवाल ने अभी तक इस मामले पर बयान नहीं दिया है। खास बात है कि आज लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी आप सुप्रीमो ने चुप्पी साधे रखी। उनकी यह चुप्पी लोगों में असंतोष पैदा कर रहा है। वहीं स्वाति मालीवाल के पूर्व पति नवीन जयहिंद भी भड़क गए हैं। उन्होंने आवेश में सीएम केजरीवाल को दुर्योधन तक की संज्ञा दी है।

नवीन जयहिंद ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो शेयर किया। 2 मिनट के इस वीडियो में उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के घर में... चीरहण हुआ है... वहां कितने दुशासन हैं... एक दुशासन को लखनऊ लेकर गए हैं। उन्होंने कहा कि आप समझ सकते हैं कि स्वाति को कितना डराया जा रहा है, कितनी दबाव में होंगी। उन्होंने संजय सिंह पर भी हमला बोला। कहा कि वो खुद को स्वाति मालीवाल का भाई कहता है... कार्रवाई की बात कहता है... अगर सभी बहनों को ऐसे भाई होंगे तो कोई लाज नहीं बचा सकता। नीचे देखिये पूरा वीडियो...

अरविंद केजरीवाल पर लगातार प्रहार 

स्वाति मालीवाल से सीएम आवास पर बदसलूकी की खबर सामने आने के बाद उनके पूर्व पति नवीन जयहिंद ने सवाल उठाए थे। शुरुआत में उन्होंने स्वाति मालीवाल को सलाह दी थी कि न्याय के लिए पहले आगे आना होगा। हालांकि घटना के चार दिन बाद भी स्वाति मालीवाल लोगों के सामने नहीं आई हैं। नवीन जयहिंद ने एक दिन पहले भी आशंका जताई थी कि स्वाति मालीवाल की जान को खतरा हो सकता है। तमाम आरोपों और सवालों के बावजूद सीएम केजरीवाल ने अभी तक चुप्पी साधे रखी है। 

ये भी पढ़ें : सीएम केजरीवाल की चुप्पी पैतृक गांव के लोगों को नहीं आ रही रास

संजय सिंह और पीए बिभव पर भी हमला

नवीन जयहिंद ने इससे पहले भी संजय कुमार और पीए बिभव कुमार पर हमला बोला था। उन्होंने संजय सिंह को सीएम का तोता बताया था, वहीं बिभव पर कहा था कि उसकी इतनी औकात नहीं कि वो स्वाति से मारपीट करता। उसने साजिश के तहत स्वाति से अभद्रता की है। यही नहीं, नवीन जयहिंद ने मर्यादा लांघकर सीएम आवास को ही गटर बता दिया था। नवीन जयहिंद के आरोपों में अब कितना दम है, यह स्वाति मालीवाल के सामने आने पर ही पता चल पाएगा। बहराल, राष्ट्रीय महिला आयोग ने बिभव कुमार को नोटिस जारी कर दिया है। साथ ही, पुलिस भी मामले की तेजी से जांच कर रही है। 

5379487