Narnaul: अवैध शराब पकड़ी तो पूर्व विधायक व कनीना सिटी एसएचओ में हुई बहस, ऑडियो हुआ वायरल 

Kanina City SHO Kamaldeep. Former MLA Rao Bahadur Singh
X
कनीना सिटी एसएचओ कमलदीप। पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह। 
कनीना में अवैध शराब पकड़ने के मामले में पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह व थाना प्रभारी के बीच फोन पर जमकर बहस हुई। इसका एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Narnaul : कनीना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब की पांच पेटियां पकड़ी। जिस गाड़ी में यह शराब थी, उसके चालक पर केस दर्ज किया गया। चालक ने जिस ठेके से यह अवैध शराब लेकर आने की बात कही, वहां पुलिस पहुंची और ठेके के मुनीम को जांच में शामिल होने व सीसीटीवी फुटेज देने के लिए नोटिस दिया। इसी मामले को लेकर कनीना सिटी एसएचओ के पास पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह ने फोन पर बातचीत की। बातचीत बहसबाजी में तब्दील हो गई और यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बाद में पूर्व विधायक ने वीडियो जारी कर एसएचओ पर गंभीर आरोप लगाए। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम के बाद एसपी ने जांच के आदेश दे दिए है। इस मामले की जांच स्पेशल स्टाफ कनीना को सौंपी गई है।

पूर्व विधायक ने लगाया एसएचओ पर रिश्वत का आरोप

पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह की एक वीडियो वायरल हुई, जिसमें उन्होंने कहा कि बड़ा अफसोस है अनिल विज जैसा प्रदेश का गृह मंत्री हो, फिर भी महेंद्रगढ़ जिला में भ्रष्टाचार कुछ अधिकारी कर रहे है। वह बात कनीना सिटी एसएचओ की कर रहे है। इस एसएचओ ने बड़ी लूट मचाने का काम किया। आज कुछ ठेकेदार आए, जिन्होंने बताया कि सिटी इंचार्ज हमसे लाखों रुपए लेता है और मुकदमें भी बनाता है। यह सुन वह ताजुब में पड़ गए कि दक्षिणी हरियाणा को इतना कमजोर समझ लिया। अधिकारी पैसा लेने में पीछे नहीं हट रहे। जिसका दोष भी ना हो, उसे 120बी में शामिल कर लिया जाए। जिस तरह से ऐसे लोग पैसा ऐंठने का काम करते है। वह पहले तो गृह मंत्री अनिल विज जैसे मंत्री का धन्यवाद करते है, जिन्होंने ऐसे अधिकारियों की जांच करवाकर सस्पेंड करने का काम किया। उन्होंने एसपी से सिटी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

यह दर्ज हुई थी शिकायत

कनीना सिटी थाना में पांच जनवरी को एफआईआर नंबर चार दर्ज हुई। उसमें पीएसआई वर्षा ने बताया कि वह ईएचसी सत्यनारायण के साथ कोसली टी-प्वाइंट पर मौजूद थी। मुखबरी लगी कि गांव कारोली के ठेके से एक सफेद बुलेरो गाड़ी में अवैध शराब भरकर ले जाई जा रही है। सूचना को सच्ची मानकर वहां नाकाबंदी की गई। वह गाड़ी आई तो उसे रोका गया। गाड़ी चालक ने अपना नाम प्रदीप वासी मान्डोला सतनाली बताया। गाड़ी को चैक किया तो बीच वाली सीट के नीचे पांच गत्ता पेट्टी रखी मिली। उसमें देशी मार्का एनवी रशीला संतरा की कुल 48 बोतल थी। एक पेट्टी में अंग्रेजी मार्का रॉयल टैग की 11 बोतल बरामद हुई। लाइसेंस व परमिट मांगा तो चालक पेश नहीं कर सका। पुलिस ने इस मामले में चालक प्रदीप के खिलाफ शराब अधिनियम के तहत केस दर्ज किया।

पुलिस पक्ष : बहस व दबाव बनाने की कोशिश, स्पेशल स्टाफ कनीना करेगी जांच

सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रही थी, जिसमें थाना शहर कनीना प्रभारी पर रिश्वत लेने के आरोप थे। इस संबंध में पुलिस प्रवक्ता सुमित कुमार ने बताया कि थाना शहर कनीना की पुलिस टीम ने पांच जनवरी को बुलेरो गाड़ी से अवैध शराब बरामद की थी। जिस पर मामला दर्ज कर मामले में कार्रवाई की जा रही थी। गिरफ्तार किए गए आरोपित प्रदीप वासी मान्डोला सतनाली से पूछताछ की गई। उसने बताया कि वह कारोली शराब के ठेके से यह अवैध शराब लेकर आया था। सोमवार देर शाम थाना शहर कनीना प्रभारी के पास एक कॉल आई, जिसमें सामने से बात कर रहे व्यक्ति ने मामले के संबंध में बहस की और दबाव बनाने की कोशिश की गई। व्यक्ति ने थाना प्रभारी पर एलिगेशन भी लगाए। पुलिस अधीक्षक नितिश अग्रवाल ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अवैध शराब के मामले की जांच स्पेशल स्टाफ कनीना को दी है और थाना प्रभारी पर लगाए गए एलिगेशन की जांच के निर्देश दिए हैं। मामले की निष्पक्षता से जांच की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story