Logo
election banner
हरियाणा के फतेहाबाद में रतिया क्षेत्र का 2041 तक का मास्टर प्लान तैयार किया गया। रतिया को 17 सैक्टरों में बांटा जाएगा, ताकि सही प्रकार से विकास कार्य करवाए जा सकें। मास्टर प्लान को सरकार के पास भेजने की उपायुक्त ने मंजूरी दी।

Fatehabad: जिले के शहर रतिया के सुनियोजित विकास को लेकर जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा 2041 तक के लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है। तैयार किए गए प्लान में शहर को कुल 17 सैक्टरों में विभाजित किया गया। जिला नगर योजनकार विभाग की जिला स्तरीय एवं जिला प्लानिंग कमेटी की बैठक में इस मास्टर प्लान पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में उपायुक्त राहुल नरवाल ने विभाग द्वारा तैयार किए गए प्लान पर सभी अधिकारियों व प्लानिंग कमेटी के सरकार द्वारा नामित सदस्यों से सुझाव मांगे। सभी सदस्यों द्वारा तैयार किए गए प्लान पर मामूली संशोधन उपरान्त स्वीकृति प्रदान की गई तथा तैयार किया गया प्लान सरकार को भेजने की सहमति दी।

17 सैक्टरों में विभाजित होगा शहर

रतिया शहर के 2041 तक के लिए तैयार किए गए मास्टर प्लान में शहर को कुल 17 सैक्टरों में विभाजित किया गया, जिसका एरिया 3996 एकड़ प्रस्तावित है। जिसमें 1604 एकड़ भूमि में रिहायशी सैक्टर 1 पार्ट, 2, 5 पार्ट, 6 पार्ट, 9, 10, 11, 13 व 15, 304 एकड़ भूमि को कामर्शियल दर्शाते हुए सैक्टर 5 पार्ट, 6 पार्ट व 16 आरक्षित किए गए  हैं। उद्योग लगाने एवं वेयर हाउस बनाने के लिए 660 एकड़ भूमि सैक्टर 4, 7 व 8 आरक्षित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त पब्लिक यूटिलिटी जैसे अतिरिक्त वाटर वर्कस बनाने व सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट इत्यादि बनाने के लिए सैक्टर 14 पार्ट एवं सैक्टर 17 आरक्षित किए गए हैं। शहर के अंदर ट्रांसपोर्ट जोन बनाने हेतू सैक्टर 3 पार्ट एवं सैक्टर 6 पार्ट बनाए गए हैं जिसकी भूमि 502 एकड़ है।

शहर को बाढ़ से बचाने के लिए पश्चिम दिशा में बनेगा पैराफैरी रोड

सरकारी भवनों, स्कूल व कॉलेज, अस्पताल व मेडिकल कॉलेज व कोर्ट काम्पलेक्स, पुलिस लाइन इत्यादि बनाने हेतू सैक्टर 3 पार्ट व सैक्टर 14 पार्ट में 232 एकड़ भूमि आरक्षित की गई है। इसके अतिरिक्त सैक्टर 1 पार्ट, 14 पार्ट एवं 6 पार्ट को खुले स्थान में ग्रीन बैल्ट एवं टाउन पार्क तथा पैट्रोल पम्प बनाने के लिए 561 एकड़ भूमि आरक्षित की गई है। फतेहाबाद रोड के साथ लगने वाले सैक्टर 9, 8, 7, 3 व 2 के साथ एक पैराफैरी रोड दर्शाया गया है जो भविष्य में टोहाना रोड तक बाइपास का काम करेगा। इसके अतिरिक्त टोहाना रोड से पड़ने वाले सैक्टर 2, सैक्टर 1 व घग्गर नदी के साथ विद्यमान बनाए गए रोड को चौड़ा करते हुए बुढलाडा रोड तक पैराफैरी रोड प्रस्तावित किया गया है, जो कि एक बांध के रूप में काम करेगा। जिससे शहर में आने वाली बाढ़ इत्यादि से बचाया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त बुढलाडा रोड से सैक्टर 13, 17, 16, 15, 14, 11, 10 तक रतिया शहर के पश्चिम दिशा में एक पैराफैरी रोड भी दर्शाया गया है, जिसके बनने से भी शहर का यातायात सुचारू रहेगा तथा बाढ़ आपदा से भी शहर का बचाव रहेगा।

5379487