भिवानी की दुकान में लगी भीषण आग: मालिक ने लगाया फायर ब्रिगेड पर देरी का आरोप, लाखों का हुआ नुकसान

Fire in Bhiwani
X
भिवानी के दुकान में लगी भीषण आग।
Fire in Bhiwani: हरियाणा के भिवानी में एक दुकान में शनिवार देर रात भीषण आग लग गई। जिसके चलते दुकान के मालिक को 80 लाख का नुकसान हुआ है।

Fire in Bhiwani: भिवानी के सिवानी मंडी में मेन बाजार में एक पल्लड़ की दुकान में शनिवार देर रात भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें दुकान के बाहर आने लगी। इस घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की कुल 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। यह आग इतनी भयानक थी की रात को पड़ोसी भी डर के मारे घरों से बाहर आ गए।

दुकान मालिक ने लगाया आरोप

दुकान मालिक अनिल ने बताया की दुकान में आग के चलते 80 लाख का सामान जलकर राख हो गया। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़िया लगभग एक घंटे देरी से पहुंची। तब तक आग भयानक रूप ले चुकी थी और आग पर काबू पाने में अधिक समय लग गया।

Also Read: गुरुग्राम बंजारा मार्केट में आग, सैकड़ों झुग्गियां जलकर खाक

इस कारण लगी आग

जानकारी के अनुसार, यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। सूचना मिलते ही दुकान मालिक अनिल मौके पर पहुंचे और उन्होंने ही आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी थी। बता दें कि आग पर काबू पाने के लिए हिसार से गाड़ियां मंगवाई गई थी। दुकान मालिक ने बताया कि दुकान के ऊपर रहने वाले परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस आग को देखकर पड़ोस के लोग भी पहले ही अपनी जान बचाने के लिए घरों से बाहर निकल गए थे। वहीं, दुकान मालिक ने अपने नुकसान के लिए प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story