अंबाला में शहीद को नम आंखों से किया विदा: नायक गुरप्रीत सिंह का राजकीय सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार

File photo of the martyred soldier. SDM Barara paying tribute to the martyr.
X
शहीद जवान का फ़ाइल फ़ोटो। शहीद को श्रद्धांजलि देते एसडीएम बराड़ा।
अंबाला में नायक गुरप्रीत सिंह का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। गांव शेरपुर में भारतीय सेना की 146 एलटी एएडी एसपी रेजिमेंट के जवानों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी।

बराड़ा/अंबाला: गांव शेरपुर निवासी नायक गुरप्रीत सिंह का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। गांव शेरपुर में भारतीय सेना की 146 एलटी एएडी एसपी रेजिमेंट के जवानों ने हथियार उल्टे कर, मातमी धुन बजाकर व हवा में गोलियां दागकर शहीद को सलामी दी। इस दौरान एसडीएम अश्वनी मलिक, डीएसपी सुरेश कुमार, कैप्टन एके सारण जिला सैनिक बोर्ड अम्बाला व कैप्टन मोहित कुमार व अन्य ने पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र भेंट कर श्रद्धांजलि दी। शहीद के अंतिम संस्कार में ग्रामीणों की आंखे नम नजर आई।

लद्दाख में तैनात था शहीद जवान

बराड़ा के एसडीएम अश्वनी मलिक ने सेना के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बताया कि शहीद गुरप्रीत सिंह लेह लद्दाख में 04 लद्दाख स्काउट्स यूनिट में ड्यूटी पर तैनात था। ड्यूटी के दौरान गश्त करते हुए पैर फिसलने से बर्फीले पानी में गिरने से उसकी मृत्यु हो गई। 4 जुलाई को शहीद गुरप्रीत सिंह घर पर छुट्टी काटने के बाद ड्यूटी पर गया था। यहां बता दें कि नायक शहीद गुरप्रीत सिंह के पिता दलीप सिंह भी सेना से रिटायर हैं और उनसे ही प्रेरित होकर गुरप्रीत सिंह सेना में भर्ती हुए थे।

2014 में सेना में हुआ था भर्ती

परिजनों के अनुसार गुरप्रीत सिंह वर्ष 2014 में पंजाब रेजिमेंट में बतौर सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था और गुरप्रीत सिंह अभी हाल में 4 लद्दाख स्काउट में पोस्टिड था। शहीद नायक गुरप्रीत सिंह अपने पीछे पिता दलीप सिंह, माता दवेंद्र कौर, पत्नी हरलीन कौर, बड़ा लड़का चार साल का सहजवीर व छोटा लकड़ा एक साल का तेजवीर सिंह के साथ-साथ एक बहन मनप्रीत कौर को छोड़ गया है, जिनकी शादी हो चुकी है। अंतिम संस्कार में गांववासियों के साथ-साथ विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story