Kurukshetra: 22 जनवरी की स्थगित परीक्षाएं अब 1 व 11 फरवरी को होंगी, नया शेड्यूल किया जारी 

Kurukshetra University
X
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा ने 22 जनवरी की स्थगित परीक्षाओं का नया शेड्यूल जारी कर दिया। अब परीक्षा एक व 11 फरवरी को होंगी।

Kurukshetra: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा ने भगवान राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते 22 जनवरी की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी थी, जिनका नया शेड्यूल मंगलवार को जारी किया गया। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार परीक्षा शाखा द्वारा अब यूजी-पीजी व इंजीनियरिंग की सभी परीक्षाओं को 1 फरवरी व 11 फरवरी को संचालित करवाने का निर्णय लिया गया है, जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया।

राम मंदिर कार्यक्रम के चलते आधे दिन का कुवि में था अवकाश

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार ने राम लला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के चलते 22 जनवरी को पूरे प्रदेश के विभागों, संस्थानों, कॉलेजों व स्कूलों में आधे दिन का अवकाश घोषित कर दिया था। इसके चलते कुवि द्वारा अपनी सभी परीक्षाओं को स्थगित किया गया। अब इन सभी परीक्षाओं का नया शेड्यूल जारी किया गया है।

इन परीक्षाओं का शेड्यूल हुआ जारी

22 जनवरी को होने वाली बीटेक प्रथम सेमेस्टर, बीटेक इंजीनियरिंग प्रथम सेमेस्टर, बीटेक तृतीय सेमेस्टर, बी आर्किटेक्चर सातवां सेमेस्टर, बीएड स्पेशल एजुकेशन प्रथम सेमेस्टर, बीए/बीएससी, बीएड प्रथम सेमेस्टर व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं अब 1 फरवरी को अपने निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर संचालित होंगी। जबकि बाकी परीक्षाएं 11 फरवरी को ली जाएंगी। यह सभी परीक्षाएं विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होंगी।

परीक्षा केंद्रों पर नए शेड्यूल के अनुसार भेजी अधिसूचना

परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय से संबंधित सभी परीक्षा केन्द्रों पर इन परीक्षाओं की नई अधिसूचना भेज दी गई है और यह सभी परीक्षाएं 1 फरवरी व 11 फरवरी को प्रातः कालीन व सांय कालीन सत्र में संचालित होंगी। इन संशोधित परीक्षाओं के संबंध में मंगलवार को केयू द्वारा अधिसूचना जारी की गई। इन परीक्षाओं के संबंध में सभी प्राचार्यों को भी ई-मेल के माध्यम से निर्देश जारी कर दिया गया है और इसकी अधिसूचना केयू वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story