आईपीएस अफसरों को मिला दीवाली का तोहफा: प्रमोशन होकर 4 बने एडीजीपी, दो को मिला डीजी रेंक

IPS officer.
X
आईपीएस अधिकारी।
हरियाणा सरकार ने 1998 बैच के आईपीएस अधिकारियों को आईजी रैंक से पदोन्नति देकर अतिरिक्त डीजीपी पदोन्नत कर दिया है।

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने 1998 बैच के आईपीएस अधिकारियों को आईजी रैंक से पदोन्नति देकर अतिरिक्त डीजीपी पदोन्नत कर दिया है। एडीजीपी बनाने संबंधी आदेश मंगलवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा गृह विभाग अनुराग रस्तोगी के ऑफिस से जारी किए हैं। इन अधिकारियों में गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा के अलावा सौरभ सिंह आईजी सिक्योरिटी सीआईडी हरियाणा शामिल है। इनके अलावा हरदीप सिंह दून आईजी पुलिस लॉ एंड ऑर्डर हरियाणा व राजेंद्र सिंह आईजी पुलिस साउथ रेंज रेवाड़ी को प्रमोट किया गया है।

दो अधिकारियों को डीजी रैंक में किया प्रमोट

हरियाणा होम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की ओर से जारी पत्र के अनुसार हरियाणा प्रदेश 1992 बैच के आईपीएस अधिकारियों को डीजी रेंक प्रदान किया गया है। अभी तक ये अतिरिक्त डीजीपी थे। इनमें ओमप्रकाश सिंह, अजय सिंघल दोनों को डीजी रैंक में पदोन्नति प्रदान की है।ओमप्रकाश सिंह एडीजीपी एचएसएनसीबी हरियाणा, जबकि अजय सिंघल को रेलवे और कमांडो हेड क्वार्टर पंचकूला में तैनात किया है। दोनों ही अधिकारियों को अब डीजी रैंक प्रदान कर दिया गया है।

एनएचएम कर्मचारियों के सेवा नियम फ्रीज़ करने के आदेश

हरियाणा सरकार द्वारा एनएचएम कर्मचारियों के सेवा नियम फ्रीज़ करने के आरोप लगाते हुए एनएचएम कर्मियों ने नाराजगी जाहिर की। साथ ही काली दीवाली मनाने की घोषणा की। कर्मचारियों ने बताया कि दीवाली हर घर में मनाई जाती है, क्योंकि इस दिन लोग अपने घर पर दीपक जलाकर घर में खुशियों के लिए माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं। लेकिन हरियाणा सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के लगभग 15 हजार एनएचएम कर्मचारियों को इस दीवाली के दिन सेवा नियम फ्रीज़ करने के आदेश जारी करके निराशा के साथ काली दीवाली मनाने को मजबूर किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story