Industrial Township: सरकार इन जिलों में बनाएगी इंडस्ट्रियल टाउनशिप, युवाओं को मिलेगा रोजगार

Industrial Townships
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Industrial Townships: हरियाणा सरकार ने 9 जिलों में इंडस्ट्रियल टाउनशिप बनाने का फैसला किया है। इसे लेकर सीएम सैनी ने अधिकारियों को परियोजना की रिपोर्ट तैयार करने के लिए एक महीने का वक्त दिया है। 

Industrial Townships: हरियाणा सरकार ने युवाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के 10 जिलों में इंडस्ट्रियल टाउनशिप बनाने का फैसला लिया गया है। सरकार का यह फैसला औद्योगिक विकास को नई दिशा देगा। सरकार की ओर से इसे लेकर प्रमुख एक्सप्रेसवे और स्टेट हाईवे के किनारों के 10 क्षेत्रों की पहचान कर ली गई है। इंडस्ट्रियल टाउनशिप बन जाने से उद्योगों को बेहतरीन कनेक्टिविटी मिलेगी और राज्य के अलग-अलग हिस्सों में विकास होगा। सरकार के इस कदम से युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।

एक्सप्रेस-वे के किनारे बनेंगे इंडस्ट्रियल टाउनशिप

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह की ओर से कहा गया है कि तीन प्रमुख राजमार्गों और एक्सप्रेस-वे के किनारे इंडस्ट्रियल टाउनशिप को बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्रियल टाउनशिप को राजमार्ग के किनारे या उन क्षेत्रों में बनाया जाएगा। जहां पर दो राजमार्ग एक-दूसरे को काटते हैं। इससे व्यापार के साथ-साथ कनेक्टिविटी को भी बढ़ावा मिलेगा। मंत्री राव नरबीर सिंह के मुताबिक टाउनशिप बनाने के लिए दिल्ली और कटरा के बीच राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे 5, नारनौल-अंबाला एक्सप्रेसवे 152 डी और प्रस्तावित डबवाली-पानीपत राजमार्ग समेत अन्य क्षेत्रों को लेकर भी चर्चा की जा रही है।

Also Read: यात्रियों को हरियाणा सरकार की सौगात, गर्मी के दिनों में बसों में मिलेगा ठंडा पानी

इन 9 जिलों में बनेगी इंडस्ट्रियल टाउनशिप

सरकार की ओर से न्यू गुरुग्राम, हिसार (हिसार एयरपोर्ट के पास), सिरसा, भिवानी, नारनौल, ग्रेटर फरीदाबाद, जींद, अंबाला और कैथल जिलों में इंडस्ट्रियल टाउनशिप बनाने का फैसला लिया गया है। इस परियोजना से जिलों में औद्योगिक गतिविधियां बढ़ेंगी, जिससे नए कारखाने, फैक्ट्रियां और बिजनेस सेंटर खुलेंग। साथ ही स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। सीएम सैनी ने इसे लेकर अधिकारियों को एक महीने का वक्त दिया है ताकि इस परियोजना की पूरी रिपोर्ट तैयार की जा सके।

Also Read: 21 दिनों में मनोकामना पूरी करते हैं आदि बद्री केदार, खुद प्रकट हुआ था शिवलिंग

(Edited by: Usha Parewa)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story