Home Minister Anil Vij बोले: पूर्व सरकारों ने झूठी वाहवाही लूटने के लिए बोर्ड लगवाए, भाजपा ने आते ही धरातल पर काम करके दिखाए

Home Minister Anil Vij
X
गृहमंत्री अनिल विज।
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि पूर्व सरकारों ने झूठी वाहवाही लूटने के लिए अम्बाला छावनी में झूठे बोर्ड लगवाए, मगर भाजपा सरकार आते ही हमने धरातल पर काम करके दिखाए।

Ambala: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि पूर्व सरकारों ने झूठी वाहवाही लूटने के लिए अम्बाला छावनी में झूठे बोर्ड लगवाए, मगर भाजपा सरकार आते ही हमने धरातल पर काम करके दिखाए। अब पिछले नौ वर्षों से अम्बाला छावनी में निरंतर विकास कार्यों की ब्यार बह रही है। अनिल विज अम्बाला छावनी के बीसी बाजार और लालकुर्ती में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे।

पूर्व सरकारों ने पत्थर लगवाकर लोगों को गुमराह किया

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि चाहे अम्बाला-साहा रोड का निर्माण हो या नई अनाज मंडी का, पूर्व सरकारों ने झूठे होर्डिंग व पत्थर लगाकर अम्बाला छावनी की जनता को सदैव गुमराह किया। मगर भाजपा सरकार के आते ही उन्होंने नई अनाज मंडी बनवाई और अम्बाला-साहा रोड को नेशनल हाइवे घोषित करवाते हुए इसे नया बनवाया। हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलवाते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वाली गाड़ी हर तरफ घूम रही है और लोगों को आज घर बैठे-बैठे ही विकसित भारत संकल्प यात्रा से लाभ मिल रहा है।

अंबाला छावनी में करीब 150 बनवाई धर्मशाला

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि लोगों को अपने सामाजिक कार्य करने के लिए कोई परेशानी न हो, इसके लिए उन्होंने छावनी में लगभग 150 धर्मशालाएं बनवाई है। कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री कहते थे कि केंद्र से एक रुपया भेजा जाता है जो अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक महज 15 पैसे पहुंचते हैं, मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समस्या को जड़ से समाप्त किया और आज सीधे लाभार्थियों के खातों में पैसे पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऐसी योजनाएं क्रियान्वित की जिससे लाभार्थी को लाभ मिल रहा है।

जिस अस्पताल में पट्टी नहीं होती थी, आज प्लास्टिक सर्जरी हो रही

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी में विकास का पहिया निरंतरता में जारी है। छावनी में उन्होंने कई सुविधाओं से लैस बेहतरीन नागरिक अस्पताल बनवाया है। पूर्व सरकारों के समय सिविल अस्पताल में पट्टी तक नहीं होती थी, मगर आज नए सिविल अस्पताल में प्लास्टिक सर्जरी हो रही है। यहां अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं शामिल हैं, इनमें से कुछ तो पीजीआई से भी बेहतर हैं। एमआरआई, अल्ट्रासाउंड, प्लास्टिक सर्जरी, दिल का ईलाज, एमआरआई के साथ-साथ अन्य सुविधाएं शामिल हैं। अटल कैंसर केयर सेंटर के माध्यम से हिमाचल, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों के लोगों को इसका फायदा मिल रहा है।

पहले लोग चंडीगढ़ घूमने जाते थे, अब चंडीगढ़ के लोग सुभाष पार्क देखने आ रहे

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कुछ लोगों ने उन्हें बताया था कि अम्बाला छावनी के युवाओं से विवाह कोई इसलिए नहीं करना चाहता, क्योंकि यहां घूमने के लिए जगह नहीं है। भाजपा सरकार आते ही उन्होंने सुभाष पार्क को नया बनवाया और आज चंडीगढ़ के लोग पार्क को देखने आ रहे हैं। कुछ दिन पहले तो इसी पार्क में पंजाबी फिल्म के गाने की भी शूटिंग हुई है। अब यहां घूमने के लिए बहुत जगह है। युवा वर्ग गलत संगत में न पड़ें, नशे से दूर रहें, उनकी साकारात्मक उर्जा सही कार्य में लगे, इसके लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फुटबाल स्टेडियम, ऑल वैदर स्वीमिंग पूल, जिम्नास्टिक हाल यहां पर बनाया गया है। लोगों की सुगमता के लिए लघु सचिवालय यहां पर बनवाया है।

एयरपोर्ट बनने से अम्बाला का बढ़ेगा रुतबा

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि एयरपोर्ट के आने से अम्बाला का रूतबा बढ़ेगा। पहले गुरुग्राम केवल खाली जमीन में तब्दील था, मगर जब वहां एयरपोर्ट बना तो बाजार को बढ़ावा मिला और आज गुरुग्राम देश के चुनिंदा शहरों में शामिल हो चुका है। अम्बाला छावनी में एयरपोर्ट निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और बहुत जल्द यहां से भी विमान सेवा प्रारंभ होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story