Home Minister Anil Vij बोले: किसान अपनी कॉल वापस लें, केंद्र सरकार बातचीत के लिए तैयार

Haryana: गृह मंत्री अनिल विज ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान अपनी कॉल को वापस लें और उसे विड्रॉ करें, क्योंकि बातचीत के लिए अभी भी केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा और केंद्र सरकार कह रही है कि हम बातचीत के लिए तैयार हैं। दिल्ली या हरियाणा पर हमला करके हल नहीं निकलेगा बल्कि बातचीत से ही हल निकलेगा। यह पहली बार है जब सरकार खुद दिल्ली से चलकर चंडीगढ़ में बातचीत के लिए आई है। दिल्ली में जाकर किसान किससे बातचीत करेंगे, यह दिल्ली में जाकर किसको सुनाना चाहते हैं।
केंद्र सरकार के मंत्री बातचीत करने के लिए मना नहीं कर रहे
गृह मंत्री ने कहा कि किसानों का अगर मकसद दिल्ली जाने का इसलिए है कि केंद्र सरकार से बात हो, तो केंद्र सरकार दिल्ली से यहां चंडीगढ़ में आकर किसानों से बातचीत कर रही है। केंद्र सरकार के मंत्रियों के साथ दो दौर की किसानों की बात हो चुकी है और आगे भी केंद्रीय मंत्री बातचीत करने के लिए मना नहीं कर रहे। लेकिन फिर भी किसान दिल्ली जाने के लिए अड़े हुए हैं तो यह समझ से परे की बात है। उन्होंने प्रश्न खड़ा करते हुए कहा कि यह किस लिए दिल्ली जाना चाहते हैं, ऐसा लगता है इनका मकसद कुछ और है।
हम शांति भंग नहीं होने देंगे
अनिल विज ने कहा कि सरकार की तैयारियां पूरी तरह से हैं और हम शांति भंग नहीं होने देंगे। हरियाणा की सीमाओं पर अधिकारी सतर्क हैं और नियंत्रण रखे हुए हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए बयान के संबंध में उन्होंने कहा कि किसी भी बात का बातचीत से ही हल होता है और बातचीत करने से सरकार बिल्कुल भी भाग नहीं रही। केंद्रीय मंत्री बार-बार बातचीत के लिए कह रहे हैं क्योंकि बातचीत से ही सहमति बन सकती है और बहुत से बिंदुओं पर सहमति बनी भी है।
