स्वास्थ्य मंत्री का हरियाणा के लोगों को आश्वासन, कहा- HMPV वायरस से न डरें, रेवाड़ी पहुंची थी आरती राव

Haryana Health Minister Aarti Rao
X
हरियाणा स्वास्थ्य मंत्री आरती राव।
हरियाणा के रेवाड़ी में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा कि प्रदेश पूरी तरह से HMPV वायरस से निपटने के लिए तैयार है। वह रेवाड़ी में एक सामूहिक विवाह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची थी, जहां पर उन्होंने श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट को 15 लाख रुपए देने की घोषणा भी की है।

देश में HMPV वायरस को लेकर लोगों में चिंता बढ़ती जा रही है। इसी बीच हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने जनता को सुरक्षा का आश्वासन दिया है। रेवाड़ी में श्री श्याम समिति ट्रस्ट द्वारा 22वां सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया, जिसमें आरती राव को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया। आरती राव ने कहा कि HMPV वायरस से लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि हरियाणा स्थिति को संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार है और सभी जिलों को अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।

कोविड महामारी से निपट चुका है प्रदेश

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इस नए वायरस से निपटने के लिए राज्य सरकार की ओर से सभी जिलों में मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। आरती राव ने सभी लोगों को सर्दियों में सावधानी बरतने का आग्रह भी किया और कहा कि सर्दी के मौसम में खांसी और जुकाम जैसी बीमारियां होना आम बात है, लेकिन इस मौसम में अधिक लोगों को निमोनिया होने की संभावना होती है।

उन्होंने कहा कि किसी को अगर बीमारी का कोई लक्षण दिखाई दे, तो तुरंत उसकी जांच कराएं। आरती राव ने कोविड के समय की बात याद दिलाते हुए कहा कि प्रदेश कोविड जैसी गंभीर महामारी से सफलतापूर्वक निपट चुका है। साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है, जिस तरह कोविड महामारी के दौरान किया गया था।

झज्जर में किया मेडिकल सुविधाओं का उद्घाटन

मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने हरियाणा के झज्जर जिले में बहुत सी मेडिकल सुविधाओं का उद्घाटन किया। जिसमें झज्जर के सिविल सर्जन कार्यालय में डेंटल इम्पलीमेंट सेंटर, डिजिटल एक्स-रे मशीन और ब्लड बैंक के लिए सेपरेशन मशीन का शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही उन्होंने दो एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। झज्जर में जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश में अभी तक HMPV वायरस के केवल 4 मामले ही सामने आए हैं, इसलिए इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है। हालांकि उन्होंने लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा है।

ये भी पढ़ें: हरियाणा स्वास्थ्य विभाग अलर्ट: लोगों को वायरस से चिंता करने की जरुरत नहीं, फ्लू कार्नर स्थापित करने के आदेश

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story