Logo
Haryana Teacher Digital Training: हरियाणा में टीचरों को डिजिटल रूप से सक्षम बनाने के लिए ट्रनिंग कार्यक्रम का आयाेजन किया जाएगा ताकि स्टूडेंट्स भी टीचर के जरिये बेहतर शिक्षा प्राप्त करें।

Haryana Teacher Digital Training: हरियाणा सरकार ने स्टूडेंट्स के हित में सराहनीय फैसला लिया है। हरियाणा में अब टीचरों को डिजिटल रूप से सक्षम बनाया जाएगा। प्रदेश में टीचर्स को डिजिटल रूप से सक्षम बनाने के लिए उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी। सरकार के इस फैसले से  स्टूडेंट को भी पढ़ाई करने में सहायता मिलेगी। स्टूडेंट्स टीचर के जरिये डिजिटल क्षेत्र में ज्ञान हासिल कर सकेंगे। इसे लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। 

प्रदेश के हर जिले से जारी की गई लिस्ट 

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की तरफ से प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) और डाइट प्राचार्यों को लेटर भी लिख दिया गया है। लेटर के माध्यम से सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। लेटर में कहा गया है कि शैक्षिक प्रौद्योगिकी विंग की तरफ से शिक्षकों को डिजिटल रूप से शिक्षित करने के लिए ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश के हर जिले से ट्रेनिंग में शामिल होने वाले टीचरों नाम भी जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा विभाग की तरफ से प्रतिभागियों की नियुक्ति करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Also Read: हरियाणा में आयुष्मान कार्ड बनवाना हुआ बेहद आसान, अब नहीं काटने पड़ेंगे सरकारी दफ्तर के चक्कर

क्या रहेगा शेड्यूल ?

गुरुग्राम के एससीईआरटी हॉल में पांच-पांच दिन की ट्रेनिंग का आयोजन किया गया है। शिक्षकों की ट्रेनिंग 2 बैच में होगी, जिसमें  पहले बैच की ट्रेनिंग 20 जनवरी से 24 जनवरी तक की जाएगी। दूसरे बैच की ट्रेनिंग  27 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजन किया गया है।

रोहतक डाइट प्राचार्य विरेंद्र मलिक का कहना है कि इस ट्रेनिंग कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य शिक्षकों को डिजिटल रूप से साक्षर करना है। इसमें सभी टीचर को डिजिटल  रूप से सक्षम बनाने पर जोर दिया जाएगा। ताकि टीचर के माध्यम से स्टूडेंट भी बेहतर रूप से शिक्षित हो सके।  

Also Read: हरियाणा सरकार ने लागू की अग्निवीर योजना, इन नौकरियों में मिलेगा 10% का आरक्षण

5379487