Haryana: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा डीएलएड प्रवेश वर्ष 2019 व 2020 के छात्र-अध्यापकों को फरवरी-2024 में संचालित होने वाली परीक्षा हेतु मर्सी चांस दिया गया है। ऐसे छात्र-अध्यापक 10 फरवरी, 2024 तक ऑफलाईन आवेदन कर सकते हैं। जो छात्र अध्यापक परीक्षा देना चाहते हैं, उनके लिए यह सुनहरा अवसर बोर्ड की तरफ से दिया गया है, ताकि वह पास होकर अपना कैरियर बना सके।

डिप्लोमा पूर्ण न करने वाले छात्र अध्यापकों को मिलेगी राहत

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि डीएलएड प्रवेश वर्ष 2019 व 2020 के छात्र-अध्यापक, जिन्होंने डीएलएड दो वर्षीय कोर्स में दाखिला लिया था और उनका परीक्षा परिणाम प्रथम/द्वितीय वर्ष की परीक्षा में एक या एक से अधिक विषयों में अनुत्तीर्ण होने के कारण नॉट-फिट-फॉर डिप्लोमा रहा अर्थात् डिप्लोमा पूर्ण नहीं हुआ है। ऐसे सभी छात्र-अध्यापकों के भविष्य के मद्देयनजऱ शिक्षा बोर्ड द्वारा मर्सी चांस देने का निर्णय लिया गया है।

10 हजार रुपए शुल्क के साथ 10 फरवरी तक जमा करवाना होगा आवेदन 

बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि छात्र-अध्यापक फरवरी-2024 में संचालित होने वाली परीक्षा हेतु अपना ऑफलाइन आवेदन फार्म व फोटो अपने मूल शिक्षण संस्थान से सत्यापित करवाते हुए 10 हजार रुपए शुल्क सहित दस्ती तौर पर बोर्ड कार्यालय की विशेष परीक्षा सैल में 10 फरवरी तक जमा करवाना सुनिश्चित करें। आवेदन फार्म बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है। यदि ऑफलाईन आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई आती है तो वे ई-मेलआई.डी. assplexam@bseh.org.in व दूरभाष नम्बर 01664-244171 से 176 (एक्सटेंशन 136, 137) पर सम्पर्क कर सकते हैं।

छात्र अध्यापक मर्सी चांस का उठा सकते हैं लाभ

2019 व 2020 में  हुई परीक्षा को पास न करने वाले छात्र अध्यापक बोर्ड की तरफ से दिए गए मर्सी चांस का लाभ उठाकर अपना डिप्लोमा पूरा कर सकते हैं। डिप्लोमा पूरा करने के बाद ही वह एचटेट की परीक्षा दे पाएंगे। इसलिए छात्र अध्यापकों के लिए मर्सी चांस मिलना किसी चमत्कार से कम नहीं है। बोर्ड की तरफ से छात्र अध्यापकों को यह सुविधा दी गई है।