हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने दिखाई सख्ती: वक्त जाया करने पर नाराज हुए, मंत्रियों को टोका, विपक्षियों को बार-बार बैठाया

Haryana Assembly
X
हरियाणा विधानसभा। 
हरियाणा विधानसभा के नए अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने विस सत्र के दूसरे दिन सख्ती दिखाई। पहले ही सत्र में उन्होंने साफ कर दिया कि सदन का वक्त बेहद कीमती है।

योगेंद्र शर्मा, चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के नए अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने विस सत्र के दूसरे दिन सख्ती दिखाई। साथ ही सुबह से लेकर देर शाम तक सदन को अनुशासन की रस्सी से बांधे रखा। विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद पहले ही सत्र में उन्होंने साफ कर दिया कि सदन का वक्त बेहद कीमती है, इसलिए इसे खराब नहीं करने दिया जाएगा। विस अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने विपक्षियों को ही नहीं, बल्कि सत्ता पक्ष के सदस्यों व मंत्रियों को भी सख्त लहजे में बैठा दिया।

विधायक रामकुमार गौतम को दी नसीहत

विस अध्यक्ष ने अलग अंदाज में बोलने वाले रामकुमार गौतम को सदन में कई बार टोका और नसीहत दी। स्पीकर ने साफ कर दिया कि वे जातियों के नाम ले-लेकर टीका टिप्पणी नहीं करें, इस पर गौतम ने माफी मांगी। दूसरी तरफ कांग्रेस की ओर से गीता भुक्कल, आफताब अहमद, बीबी बतरा और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के शोरगुल करने पर उन्हें भी शांत कर दिया। आरक्षण में वर्गीकरण के मुद्दे पर भी विस में हंगामा हुआ, तो सत्ता पक्ष की ओर से संसदीय कार्य मंत्री महिपाल ढांडा, कृष्ण पंवार, कृष्ण बेदी खड़े हो गए, इस पर स्पीकर ने फिर से नसीहत दी।

रनिंग कमेंट्री नहीं चलेगी

विस अध्यक्ष ने बैठे-बैठे अथवा हर बात पर खड़े हो जाने वाले सदस्यों को भी चेतावनी दी और कहा कि सदन में रनिंग कमेंट्री नहीं चलने दी जाएगी। इसी तरह से स्पीकर ने अनुशासन के मामले में इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला व उनके बाद में कालावांली विधायक पर टिप्पणी करने पर बीच में टोका टाकी करने व बोलने पर शांत कर दिया। विस अध्यक्ष ने साफ कर दिया कि किसी को भी इस तरह से सदन की कार्यवाही के दौरान व्यवस्था खराब करने का अधिकार नहीं हैं।

कई विधायक करते रहे हिंदी की गलतियां

विधानसभा सदन में कई बार मजाहिया माहौल बना। मोहम्मद इलियास कांग्रेस ने अपने इलाके की बात रखी, तो पुराने किस्से छेड़ते हुए कहा कि जिस वक्त वे मंत्री थे, तो फोटो और नाम कृष्ण पंवार इसराना का लगा हुआ था। इस पर खड़े हुए पंवार भी किस्से सुनाने लगे, तो विस अध्यक्ष कल्याण ने उन्हें बार बार टोका व बैठा दिया। कालांवाली से कांग्रेस विधायक बैनीवाल बिना तैयारी के बोल रहे थे, जिनकी बातों पर विस अध्यक्ष, अफसर गैलरी और दर्शक दीर्घा ही नहीं बल्कि सदन में जमकर ठहाके लगे। एक विधायक ने महामहिम के स्थान पर महामाई बोल दिया, वहीं एक विधायक राज्यपाल के अभिभाषण के स्थान पर राष्ट्रपति का अभिभाषण बोल गए।

रामकुमार गौतम ने भी जमकर गुदगुदाया

हरियाणा विस में एक बार फिर अपने चिर परीचित अंदाज में दूसरे दिन रामकुमार गौतम ने बात रखी। इस दौरान अभिभाषण से हटकर बोल रहे गौतम को स्पीकर ने बार बार टोका, लेकिन वे बोलते रहे। गौतम ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व सीएम मनोहरलाल की नीतियों की जमकर प्रशंसा की और कांग्रेस पार्टी की विधायक गीता भुक्कल ने आरक्षण में वर्गीकरण पर हमला बोला। गौतम ने इस दौरान पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी हमला बोला, तो विपक्ष की बेंचों से हंगामा खड़ा हो गया। इस दौरान विस अध्यक्ष ने सदन में सख्ती के साथ अनुशासन बनाया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story