हरियाणा विधानसभा चुनाव: आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, सभी दलों ने झोंकी अपनी ताकत

Haryana Assembly Election 2024
X
कांग्रेस नेता राहुल गांधी।
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में आज गुरुवार को विधानसभा चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है, जिसे लेकर सभी राजनीतिक दलों और आयोग की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है।

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर आज गुरुवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। शाम 6 बजे के बाद कोई भी पार्टी किसी भी तरह का पोस्ट या रैली नहीं कर सकेगी। प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी और कांग्रेस के सहित सभी दल चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत लगा दी हैं। राज्य में जहां कांग्रेस पार्टी की ओर से राहुल गांधी प्रचार का नेतृत्व कर कर रहे हैं, वहीं बीजेपी की ओर से तीन राज्यों के सीएम समेत कई वरिष्ठ नेता पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार के लिए मैदान में उतरे हैं। इसके साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग ने भी मतदान को लेकर अपनी तैयारियों को फाइनल चट देना शुरू कर दिया है।

कैसा रहा चुनाव प्रचार दौर

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव की घोषणा 16 अगस्त को हुई थी और 17 अगस्त से चुनाव प्रचार शुरू कर दिया गया था। 3 अक्टूबर, 2024 तक उम्मीदवारों को प्रचार के लिए पूरे 49 दिन मिले थे। इस चुनाव प्रचार के दौरान देशभर के कई दिग्गज नेता प्रचार में शामिल हुए। इनमें पीएम मोदी, अमित शाह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, योगी आदित्यनाथ समेत कई राज्यों के सीएम और केंद्रीय मंत्री ने अपने उम्मीदवारों पक्ष में जनता से वोट की अपील की।

वहीं, इस दौरान आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत भी दर्ज हुई। बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग के पास 14500 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की गई, जिनमें से अधिकतर शिकायतों का निवारण कर दिया गया। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पांच अक्टूबर को वोटिंग होने है, जिसके लिए आयोग ने अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली है।

बीजेपी का चुनाव प्रचार

बीजेपी नेतृत्व ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन में अपनी पूरी ताकत लगा दी है। बीजेपी से उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ राजपूतों के प्रभाव वाले तीन विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं करेंगे। आज उनकी शाहाबाद, कलायत और सफीदों में जनसभा होगी। वहीं, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी बल्लभगढ़ व गुरुग्राम और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा पलवल, अंबाला सिटी और गन्नौर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी प्रचार के लिए हरियाणा आने वाले हैं।

राहुल गांधी करेंगे बीजेपी के गढ़ में प्रचार

दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज अपने गढ़ को मजबूत करने के साथ बीजेपी के क्षेत्रों में भी जनता को साधने का प्रयास करेंगे। आज प्रचार के अंतिम दिन राहुल नूंह और महेंद्रगढ़ के बवानिया गांव में दो रैलियों को संबोधित करेंगे। इसके अलावा छह हलकों नूंह, पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका, महेंद्रगढ़, अटेली और नारनौल के मतदाताओं को अपनी ओर करने की कोशिश करेंगे।

Also Read: हरियाणा दौरे पर बोले योगी आदित्यनाथ, रोम की संस्कृति में पले-बढ़े एक्सीडेंटल हिंदू, बर्दाश्त नहीं कर पा रहे राम मंदिर

साल 2019 के चुनाव में नूंह की तीनों सीटों और महेंद्रगढ़ में कांग्रेस उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी। वहीं, अटेली और नारनौल में बीजेपी को जीत मिली थी। राहुल गांधी के साथ दोनों रैलियों में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल होंगे। इसके बाद वह पानीपत ग्रामीण और पानीपत सिटी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story