राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय बोले: विश्वविद्यालय शोध को दें प्राथमिकता, शोध पत्रों में हो गुणवत्ता व स्पष्टता 

Governor Bandaru Dattatreya interacting with researchers at PGIMS, Rohtak
X
रोहतक के पीजीआईएमएस में शोधार्थियों के साथ संवाद करते हुए राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय।
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने पीजीआईएमएस में शोधार्थियों से कहा कि वे उपलब्ध संसाधनों में ही गुणवत्ता परक शोध करें। शोध पत्रों में गुणवत्ता व स्पष्टता होनी चाहिए।

Rohtak: हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने रिसर्च स्कोलर्स का आह्वान किया कि वे उपलब्ध संसाधनों में ही गुणवत्ता परक शोध करें। शोध पत्रों में गुणवत्ता व स्पष्टता होनी चाहिए। स्वयं मेहनत कर आंकड़े एकत्रित करें। शोध को प्राथमिकता देते हुए शोध कार्यों के लिए बजट को भी बढ़ाया जाए। कभी किसी अन्य व्यक्ति पर निर्भर न रहे। कुछ नया करने की जिज्ञासा रखें तथा मेहनत से कार्य करें। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के प्रशासनिक परिसर में फैकल्टी सदस्यों व रिसर्च स्कोलर्स से संवाद कर रहे थे।

शोध के लिए शोधार्थी को मिलेगी हर संभव सहायता

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि शोधार्थियों को सरकार द्वारा हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। इस संवाद का मुख्य उद्देश्य शोध के कार्य में आने वाली बाधाओं को दूर करना है। उन्होंने रिसर्च स्कोलर्स से थॉमस एडिसन के जीवन से प्रेरणा लेने को कहा, जिन्होंने सीमित संसाधनों के बावजूद अनेक शोध किए। उन्होंने कहा कि शोधार्थी तकनीक को अपनाए तथा हमेशा कुछ नया कार्य करने की जिज्ञासा रखें। शोध पत्रों में गुणवत्ता व स्पष्टता होनी चाहिए।

पीजीआईएमएस उद्योग क्षेत्र व् मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठानों से करें सहभागिता strong>

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सर्वश्रेष्ठ शोध कार्य के लिए पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के प्रबंधन व रिसर्च स्कोलर्स को बधाई देते हुए कहा कि शोध को बढ़ावा देने के लिए उद्योग क्षेत्र व मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठानों के साथ सहभागिता करें। शोध को फैकल्टी सदस्यों तथा साथियों के साथ सांझा करें। गुणवत्ता परक शोध से विश्वविद्यालय की पहचान बनाए। जागरूकता भी बहुत जरूरी है। शोध को तपस्या मानकर पूर्ण करें।

राज्यपाल के समक्ष रखी विश्वविद्यालय की उपलब्धियां

विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अनीता सक्सेना, निदेशक डॉ. एसएस लोहचब, शोध सेल के प्रभारी एवं वरिष्ठ प्रो. डॉ. ध्रुव चौधरी ने स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की उपलब्धियों के बारे में राज्यपाल को बताया। वहीं विश्वविद्यालय की रिसर्च स्कोलर्स ने शोध के दौरान के अनुभव सांझा किए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story