Logo
गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय यानी जीजेयू ने हरियाणा नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड पंचकूला के तहत एमओयू साइन किया। इसके तहत अब 17 ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स शुरू होने जा रहे हैं। पढ़िये पूरी डिटेल्स...

हिसार स्थित गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय इस साल से 17 ऑनलाइन सर्टिफिकेट शुरू करने जा रहा है। यह कोर्स न केवल जेजीयू विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स कर सकते हैं बल्कि कॉलेजों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स भी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। खास बात है कि इन ऑनलाइन सर्टिफिकेट से जहां सरकारी नौकरी के लिए प्राथमिकता मिल सकती है, वहीं स्वरोजगार के रास्ते भी खुले रहेंगे।

गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय यानी जीजेयू ने हाल में हरियाणा नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड पंचकूला के तहत एमओयू साइन किया था। जीजेयू का सेंटर ऑफ डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन और एचकेसीएल इस एमओयू के तहत इसी सत्र से राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आधारित 17 नए ऑनलाइन सर्टिफिकट कोर्स आरंभ करेगा। एचकेसीएल के निदेशक अभिजीत कुलकर्णी बताते हैं कि यह सभी कोर्स नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन से मान्य है।

वहीं, जीजेयू कुलपति प्रोफेसर नरसीराम बिश्नोई ने बताया कि विश्वविद्यालय या महाविद्यालय का विद्यार्थी हो, यह ऑनलाइन कोर्स कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह सभी कोर्स हरियाणा सरकार की नौकरियों में भी मान्य होगा। कोर्स की अवधि तीन माह यह सभी ऑनलाइन कोर्स तीन माह के लिए हैं। 90 से 120 घंटे के ये कोर्स स्टूडेंट्स में स्किल बढ़ाएंगे।

एनईपी के तहत 30 घंटे का कोर्स करने पर स्टूडेंट को एक क्रेडिट स्कोर मिलेगा। 120 घंटे का कोर्स करने पर स्टूडेंट को कुल चार क्रेडिट स्कोर मिल जाएंगे। यह क्रेडिट स्कोर रेग्यूलर कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स के डिप्लोमा या डिग्री या अन्य सर्टिफिकेट में भी जोड़े जाएंगे। खास बात है कि यह ऑनलाइन कोर्स नियमित कोर्स के साथ भी पूरा किया जा सकता है।

ये 17 ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स शुरू होंगे

  • एचकेसीएल सर्टिफिकेट इन इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
  • सर्टिफिकेट इन एडवांस एकाउंटिंग
  • सर्टिफिकेट इन ऑटोकैड
  • सर्टिफिकेट इन डेस्कटॉप एंड हार्डवेयर स्पोर्ट
  • सर्टिफिकेट इन ऑफिस एसिसटेंस
  • सर्टिफिकेट इन कोरल ड्रा
  • सर्टिफिकेट इन ग्राफिक डिजाइनिंग
  • सर्टिफिकेट इन वीडियो एडिटिंग
  • सर्टिफिकेट इन इंग्लिश कम्युनिकेशन एंड सॉफ्ट स्किल्स
  • सर्टिफिकेट इन फाइनेंशियल एकाउंटिंग
  • सर्टिफिकेट इन एडवांस एक्सेल
  • सर्टिफिकेट इन आईटी नेटवर्क स्पोर्ट
  • सर्टिफिकेट इन आईटी सिक्योरिटी स्पोर्ट
  • सर्टिफिकेट इन फोटो एडिटिंग सर्टिफिकेट इन एडोब (डीटीपी)
  • सर्टिफिकेट इन वेब डिजाइनिंग
  • सर्टिफिकेट इन सीएंडसी प्लस प्लस प्रोग्रामिंग कोर्स
5379487