गैंगस्टर काला जठेड़ी की मां ने की आत्महत्या: संदिग्ध परिस्थितियों में निगला जहरीला पदार्थ, अस्पताल में तोड़ा दम

Symbolic picture.
X
प्रतीकात्मक तस्वीर। 
सोनीपत में गैंगस्टर काला जठेड़ी की मां ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।

Sonipat: गैंगस्टर काला जठेड़ी की मां ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। काला जठेड़ी की मां को गंभीर हालत में नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया। वीरवार को मृतका का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

संदिग्ध परिस्थितियों में निगला जहरीला पदार्थ

जानकारी अनुसार गैंगस्टर काला जठेड़ी की मां कमलेश ने अज्ञात कारणों के चलते घर पर ही जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या करने के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल गैंगस्टर काला जठेड़ी तिहाड़ जेल में बंद है, जिसकी हाल ही में लेडी डोन अनुराधा से शादी हुई थी। उस पर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में 30 से ज्यादा मामले दर्ज है। इनमें हत्या, फिरौती, रंगदारी, हत्या का प्रयास जैसे कई मामले दर्ज है। काला जठेड़ी को 30 जुलाई 2021 को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया था।

लॉरेंस बिश्नोई का खास है काला जठेड़ी

काला जठेड़ी को लॉरेंस बिश्नोई का खास माना जाता है। वह हरियाणा में सोनीपत जिले के जठेड़ी गांव का रहने वाला है। लंबे समय से अपराध जगत से जुड़े संदीप उर्फ काला जठेड़ी पर पुलिस ने गिरफ्तारी से पहले सात लाख रुपए का इनाम भी रखा था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अलावा कई राज्यों की पुलिस उसे ढूंढ रही थी। हालांकि उसे स्पेशल सेल ने ही गिरफ्तार किया था। फरारी के दौरान उसने लॉरेंस गैंग को संभाला हुआ था। दिल्ली समेत चार राज्यों में इस गैंग का वर्चस्व है। लॉरेंस बिश्नोई तब सुर्खियों में आया था, जब 2018 में उसने बॉलीवुड स्टार सलमान खान को मारने की धमकी दी थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story