भाजपा सरकार पर बरसे पूर्व सीएम हुड्डा: कांग्रेस के सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई भाजपा, खाद पर सदन में बोला झूठ

Former CM Bhupendra Hooda talking to reporters.
X
पत्रकारों से बात करते पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा। 
पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि नई सरकार भी पिछली सरकार की तरह किसानों को ना खाद दे पाई और ना एमएसपी। सदन में सरकार कांग्रेस के सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई।

हरियाणा: जिस तरह पूत के पांव पालने में ही दिखने लग जाते हैं, उसी तरह भाजपा की सरकार की विफलताएं भी शुरुआत में ही उजागर हो गई हैं। नई सरकार भी पिछली बीजेपी (BJP) सरकार की तरह किसानों को ना खाद दे पाई और ना ही एमएसपी। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hooda) ने विधानसभा सत्र समाप्त होने के बाद भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया और जमकर भड़ास निकाली। पूर्व सीएम हुड्डा अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

कांग्रेस के सवालों का भाजपा के पास नहीं जवाब

पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सदन में सरकार कांग्रेस के सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई। इतना ही नहीं, सरकार ने खाद की उपलब्धता पर भी गुमराह किया। सरकार ने कहा कि खाद की कोई किल्लत नहीं है, जबकि खाद नहीं मिलने के चलते पूरे हरियाणा के किसानों में त्राहिमाम मचा हुआ है। इतिहास में ऐसा सिर्फ बीजेपी राज में हुआ कि थानों के भीतर और पुलिस सुरक्षा में खाद बाटनी पड़ रही है। हर बार किसानों को बुआई का सीजन जाने के बाद खाद दी जाती है। इसके चलते उत्पादन में भारी घाटा होता है।

चुनाव के वादे को भूली भाजपा

भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी के चुनावी वादे याद दिलवाते हुए कहा कि भाजपा ने धान का 3100 रेट देने का वादा किया था। लेकिन सच्चाई यह है कि सरकार बनने पर बीजेपी ने किसानों को एमएसपी (MSP)तक नहीं दी। उन्हें 200 से 400 रुपए कम रेट पर अपनी फसल बेचनी पड़ी। इसी तरह बीजेपी ने महिलाओं को 2100 रुपए हर महीने देने का वादा किया था। लेकिन सरकार ने अब तक अपना कोई वादा पूरा नहीं किया। कौशल निगम कर्मियों को लेकर भी सरकार ने संतोषजनक नीति नहीं बनाई। इस नीति से स्पष्ट हो गया कि बीजेपी पूरी तरह आरक्षण और मेरिट विरोधी है।

नौकरियों को लेकर भाजपा नहीं गंभीर

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी ने चुनाव में दो लाख नौकरियां देने का ऐलान किया था, लेकिन अब बीजेपी इस पर चर्चा को तैयार नहीं है और ना ही उसने नई भर्तियों की कोई प्रक्रिया शुरू की है। हरियाणा में बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है। इसके चलते प्रदेश का 54 प्रतिशत युवा रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों व दूसरे देशों में जा रहा है। कांग्रेस सरकार ने हरियाणा को विकास में नंबर वन बनाया था। जबकि भाजपा ने गरीबी में नंबर वन बना दिया। मौजूदा सरकार के आंकड़े बताते हैं कि आज हरियाणा की 70 प्रतिशत आबादी गरीबी रेखा से नीचे पहुंच गई है। बीजेपी हरियाणा को गरीब बनाने को ही उपलब्धि की तरह पेश कर रही है।

कर्ज के तले दबा हरियाणा

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ने कांग्रेस के आरोपों पर अपनी मुहर लगाते हुए स्पष्ट किया कि भाजपा ने प्रदेश को साढे चार लाख करोड़ रुपए के कर्ज तले दबा दिया है। आज प्रदेश पर 4.51 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्जा है। केंद्र व राज्य का कुल मिलाकर हरेक हरियाणवी, यहां तक कि पैदा होने वाले बच्चे के सिर पर भी 2,28,530 रुपए का कर्जा है। बढ़ते कर्ज व घटती विकास दर से स्पष्ट है कि बीजेपी ने हरियाणा की अर्थव्यवस्था का भट्ठा बैठा दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story