प्रदेश सरकार पर हमलावर हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा: परिवारवाद व क्षेत्रवाद पर भाजपा नेताओं को दिया करारा जवाब

Former CM Bhupendra Singh Hooda
X
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा। 
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा नेता परिवारवाद और क्षेत्रवाद की बात करते हैं, लेकिन अपने गिरेबान में झांके। किरण चौधरी अपनी बेटी के मंत्री पर खुश है।

हरियाणा: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधानसभा के दूसरे दिन भाजपा नेताओं द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर पलटवार किया। साथ ही कहा कि भाजपा नेता परिवारवाद और क्षेत्रवाद की बात करते हैं, लेकिन अपने गिरेबान में झांके, मुझे अपने परिवार पर गर्व है। हुड्डा ने इशारों ही इशारों में भाजपा में आई किरण चौधरी पर हमला बोला और कहा कि वे अपने साथियों के परिवार से आए बच्चों के मंत्री बनने पर खुश हैं, उन्हें आशीर्वाद भी दिया है लेकिन कुछ लोग उन पर लगातार बापू बेटे और परिवारवाद क्षेत्रवाद की बात कर हमला करने में लगे हैं। अपना परिवारवाद उन्हें दिखाई नहीं दे रहा।

10 साल का अपना काम बताओ, आगे क्या करोगे

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि दस साल तक सरकार में रहने वाले भाजपा नेताओं को अपने काम और आने वाले समय के कामों के बारे में बताना चाहिए, ना कि अभी भी कांग्रेस, परिवारवाद व क्षेत्रवाद का रोना रोते रहना चाहिए। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 24 फसलों की एमएसपी पर खरीद के दावे करने वाले मंडियों का हाल बताएं, डीएपी की कमी चल रही है। मूंग की दाल का उदाहरण दिया व कहा कि यह दावे गलत हैं। भाजपा नेताओं पर तंज कसते हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा को अपना परिवारवाद नहीं दिखता, कुछ लोग तो यहां जिला परिषद तक नहीं छोड़ रहे, अपने परिवार के लोगों को भेजना चाहते हैं।

हुड्डा बोले, लोकतंत्र हारा, तंत्र जीत गया

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सदन में जमकर तंज कसते हुए कहा कि इस बार हार जीत में फर्क कितना रहा। कांग्रेस को भी लोगों ने 37 विधायक बनाकर दिए हैं, लेकिन कई बार लोकतंत्र हार जाता है, तंत्र जीत जाता है। हरियाणा में इस बार कुछ इसी तरह से हुआ है। सदन में बात रखते हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावा किया कि उनकी सरकार ने भिवानी में चौधरी बंसीलाल के नाम पर यूनिवर्सिटी बनाने का काम किया था। लेकिन इसका जवाब देने के लिए मंत्री श्रुति चौधरी खड़ी हो गई और कहा कि कांग्रेस की ओर से दावे गलत हैं, क्योंकि चुनाव से ठीक पहले हुड्डा साहब ने केवल घोषणा की थी, लेकिन भाजपा ने इसे अमली जामा पहनाने का काम किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story