हरियाणा में स्टूडेंट्स की बल्ले-बल्ले: स्कूलों में मिलेगा बेहतर क्वालिटी का मिड डे मील, सरकार ने सामग्री लागत को 12 प्रतिशत बढ़ाया

Haryana Government: हरियाणा सरकार ने फैसला लिया है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को बेहतर क्वालिटी का मिड डे मील दिया जाएगा। इसके लिए सरकार ने प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत मिलने वाले खाद्य पदार्थों की कीमतों में बदलाव करने का आदेश दिया है। प्रदेश में अब सामग्री लागत को करीब 12 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है।
शिक्षा अधिकारियों को दिए गए निर्देश
प्रदेश के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों (DEEO) को भी प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत खाद्य पदार्थों की कीमतों में बदलाव करने का निर्देश दे दिया गया है। जिसमें कहा गया है कि केंद्र सरकार ने इसे मंजूरी दे दी है। केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से स्कूलों में स्टूडेंट्स को मिड डे मील दिया जाता है। इसमे केंद्र व राज्य सरकार का करीब 60:40 के अनुपात में सहयोग शामिल है।
मौलिक शिक्षा अधिकारी ने क्या बताया ?
बाल वाटिका और प्राथमिक कक्षा के स्टूडेंट्स के लिए केंद्र सरकार की तरफ से सामग्री लागत पर 6.19 रुपए और राज्य सरकार 2.48 रुपए देगी। दूसरी तरफ उच्च प्राथमिक कक्षा के स्टूडेंट्स के लिए सामग्री लागत पर केंद्र सरकार 9.29 रुपए और 3.72 रुपए राज्य सरकार देगी।
रोहतक के मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह का कहना है कि प्राइमरी कक्षाओं के स्टूडेंट्स को मिलने वाले मिड डे मील की कीमत को बढ़ाया गया है। गेहूं, बाजरा और दूसरे अनाजों की सरकार द्वारा सप्लाई की जाती है। जबकि, खाना बनाने के लिए सब्जी, मसाले, तेल व अन्य सामग्री की कीमत को बढ़ाया गया है। ताकि स्टूडेंट्स को बेहतर गुणवत्ता का भोजन मिल सके।
