Logo
election banner
दिल्ली-बठिंडा जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस के टोहाना में ठहराव को मंजूरी मिल गई है। इस ट्रेन के टोहाना में रूकने से श्रद्धालु अब सीधा अयोध्या धाम जा सकेंगे। फरक्का एक्सप्रेस का विस्तार बठिंडा तक किया है।

टोहाना/फतेहाबाद: दिल्ली-बठिंडा जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस के टोहाना में ठहराव को मंजूरी मिल गई है। इस ट्रेन के टोहाना में रूकने से श्रद्धालु अब सीधा अयोध्या धाम जा सकेंगे। रेल विभाग ने मालदा टाउन से दिल्ली आने वाली गाड़ी संख्या 13483-484 फरक्का एक्सप्रेस का विस्तार बठिंडा तक किया है। अभी यह ट्रेन दिल्ली से रोहतक, जींद होते हुए जाखल से सीधा बठिंडा जाती थी। इस गाड़ी का टोहाना में ठहराव नहीं किया गया था। इस पर टोहाना क्षेत्रवासियों और दैनिक रेल यात्री संगठन ने सांसद सुनीता दुग्गल से ट्रेन का टोहाना में ठहराव करवाने का आग्रह किया था। इसके बाद अब रेल विभाग ने इस गाड़ी के टोहाना स्टॉपेज को मंजूर कर लिया है, जिससे टोहाना क्षेत्रवासियों में अयोध्या व अन्य धार्मिक स्थलों पर जाने का उत्साह है।

फरक्का एक्सप्रेस बठिंडा से जाएगी मालदा टाउन

फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन बठिंडा से चलकर टोहाना होते हुए पश्चिम बंगाल में मालदा टाउन तक जाएगी। गाडी संख्या 13413 फरक्का एक्सप्रेस शाम 7 बजकर 35 मिनट पर मालदा टाउन से चलकर वाराणसी, गाजियाबाद होते हुए सुबह 4 बजकर 55 मिनट पर दिल्ली पहुंचती है। अब यह गाड़ी सोनीपत, जींद, टोहाना, के रास्ते बठिंडा जाएगी। गाडी संख्या 13414 रात 9 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली से फिरोजाबाद के रास्ते सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर मालदा टाउन पहुंचती है। गाड़ी संख्या 13484 रात 9 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली से चलकर सुबह 6 बजकर 50 मिनट पर मालदा टाउन पर पहुंचती है। बठिंडा से यह गाडी शाम 4 बजकर 25 मिनट पर चलकर टोहाना से होते हुए रात को 09.15 बजे दिल्ली तथा 09 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली से रवाना होकर सुबह 10 बजकर 21 मिनट पर अयोध्या धाम पहुंचेगी।

टनकपुर-खातीपुरा त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का 8 जनवरी से संचालन

रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए टनकपुर-खातीपुरा जयपुर-टनकपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 05097, टनकपुर-खातीपुरा स्पेशल रेलसेवा 8 जनवरी से 24 जनवरी तक टनकपुर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को शाम 6:25 बजे रवाना होकर अगले दिन 10:20 बजे खातीपुरा पहुंचेगी। इसी प्र्रकार गाड़ी संख्या 05098 खातीपुरा-टनकपुर रेलसेवा 9 जनवरी से 25 जनवरी तक खातीपुरा से प्रत्येक मंगलवार, वीरवार व शनिवार को शाम 6:30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9:35 बजे टनकपुर पहुंचेगी। इस रेलसेवा में एक सेकेंड एसी, 3 थर्ड एसी, 7 द्वितीय शयनयान, 5 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बे होंगे। रेवाड़ी में गाड़ी संख्या 05097 टनकपुर-खातीपुरा ट्रेन का आगमन शाम 6:45 व प्रस्थान 6:47 का रहेगा तथा गाड़ी संख्या 05098 खातीपुरा-टनकपुर का आगमन रात्रि 9:48 व प्रस्थान 9:50 रहेगा।

5379487