Deputy CM Dushyant Chautala बोले: नागपुर की तर्ज पर जींद में बनेगा फायर ट्रेनिंग सेंटर 

Deputy Chief Minister Dushyant Chautala visiting the Fire and Emergency Services Training Center loc
X
मानेसर स्थित अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं प्रशिक्षण केंद्र का दौरा करते उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अग्निशमन व आपातकालीन सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए नागपुर की तर्ज पर जींद में 25 एकड़ भूमि पर इंटर स्टेट फायर ट्रेनिंग सेंटर बनेगा।

Gurugram: हरियाणा में अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए नागपुर की तर्ज पर प्रदेश में इंटर स्टेट फायर ट्रेनिंग सेंटर बनाया जाएगा। जींद जिले में बनने वाले इस ट्रेनिंग सेंटर के लिए 25 एकड़ भूमि का चयन किया जा चुका है और अगले माह तक इसकी नींव रख दी जाएगी। साथ ही प्रत्येक शहर में फायर ट्रेनिंग सेंटर बनाने की योजना पर भी विचार किया जा रहा है। यह जानकारी हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दी। वे मंगलवार को मानेसर स्थित अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं प्रशिक्षण केंद्र का दौरा करने पहुंचे।

आपातकालीन सेवाओं को बढ़ावा देने का निरंतर हो रहा प्रयास

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आपातकालीन सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। देश के महानगरों की तर्ज पर प्रदेश में भी आपातकालीन सेवाओं को बेहतर किया जा रहा है। जींद में बनने वाले इंटर स्टेट फायर ट्रेनिंग सेंटर का लाभ हरियाणा प्रदेश के साथ लगते अन्य प्रदेशों के युवाओं को भी होगा। अग्निशमन विभाग के पास अधिकतम 40 मीटर ऊंचाई के दो हाइड्रोलिक प्लेटफार्म गुरुग्राम और पंचकुला अग्निशमन विभाग के पास है।

90 मीटर हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की खरीद प्रक्रिया की शुरू

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश के बड़े जिलों में बहुत सी इमारतों की ऊंचाई ज्यादा है, ऐसे में सरकार ने 90 मीटर हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी है और जल्द ही इसकी खरीद भी कर ली जाएगी। अग्निशमन विभाग को सीएसआर के तहत मोटर साइकिल दिलाई जा रही है और इन मोटर साइकिलों की मदद से छोटी व तंग गलियों में आगजनी पर समय रहते काबू पाया जा सकेगा।

कर्मचारियों के साथ डिप्टी सीएम ने किया संवाद

अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं प्रशिक्षण केंद्र के दौरे के दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने वहां मौजूद कर्मचारियों के साथ संवाद किया। कर्मचारियों ने प्रशिक्षण केंद्र में व्यायामशाला खुलवाने की मांग रखी। डिप्टी सीएम ने सहर्ष मांग को स्वीकारते हुए कर्मचारियों के लिए जिम खुलवाने की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने फायर फाइटिंग सिस्टम और फायर टेंडर आदि का अवलोकन भी किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story