Deputy CM Dushyant Chautala बोले: 1 अप्रैल से बीपीएल कार्ड धारक ले सकेंगे सूरजमुखी का तेल 

Deputy Chief Minister Dushyant Chautala
X
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एक अप्रैल से प्रदेश के बीपीएल कार्ड धारकों को सूरजमुखी का तेल दिया जाएगा। आमदनी लिमिट बढ़ाने पर करीब 57 लाख नए लाभार्थी बीपीएल में जुड़े।

Haryana: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने घोषणा की कि एक अप्रैल 2024 से प्रदेश के बीपीएल कार्ड धारकों को डिमांड पर सूरजमुखी का तेल भी उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा बीपीएल कार्ड धारकों के हित में उठाए गए क़दमों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में आमदनी की लिमिट बढ़ाने के बाद भी करीब 57 लाख नए लाभार्थी बीपीएल के दायरे में आए हैं। लोगों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए प्रदेश सरकार ने दो साल पहले बीपीएल कार्ड धारकों के लिए आमदनी की लिमिट 1.20 लाख रुपए वार्षिक से बढ़ाकर 1.80 लाख करने का निर्णय लिया था।

बीपीएल कार्ड धारकों की संख्या में हुआ इजाफा

दुष्यंत चौटाला ने बताया कि दिसम्बर 2022 में जब लिमिट को रिवाइज करने का काम किया, तब से पहले बीपीएल कार्ड की संख्या 26 लाख 94 हजार 484 तथा लाभार्थियों की संख्या एक करोड़ 22 लाख 12 हजार 778 थी। अब लिमिट रिवाइज के बाद जनवरी 2024 में 44 लाख 86 हजार 954 बीपीएल कार्ड और एक करोड़ 79 लाख 44 हजार 45 लाभार्थियों की संख्या पहुंच गई है। कुल मिलाकर बीपीएल की लिस्ट में करीब 57 लाख लाभार्थी नए जुड़े हैं।

बीपीएल कार्ड धारकों को मिलेगा बकाया राशन

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत ने बताया कि बीपीएल लिस्ट में 57 लाख नए लाभार्थी जुड़ने से कुछ लाभार्थियों को राशन नहीं मिल पाया था। नए लाभार्थियों को दिए जाने वाले राशन हेतु केंद्र सरकार को पत्र लिखा था जिसकी अब अनुमति मिल गई है और बकाया राशन का भी जल्द ही वितरण कर दिया जाएगा। राज्य सरकार केंद्र की एजेंसियों से गेंहू और गन्ना मीलों से चीनी खरीदेगी।

बीपीएल कार्ड धारकों को दिया जा रहा सरसों का तेल

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि बीपीएल कार्ड धारकों को डीबीटी के माध्यम से सरसों के तेल की कीमत उनके बैंक खातों में भेजी जा रही थी, परन्तु लोगों की डिमांड आई है कि उनको डिपो से तेल ही दिया जाए न कि पैसे। इस पर सरकार ने निर्णय लिया कि अब बीपीएल के लाभार्थियों को सरसों का तेल ही दिया जाएगा। नए वित्त वर्ष एक अप्रैल 2024 से राज्य के बीपीएल कार्ड धारकों को सूरजमुखी का तेल भी देना शुरू किया जाएगा। प्रत्येक जिला से आने वाली डिमांड के अनुसार सरसों का तेल और सूरजमुखी का तेल बीपीएल लाभार्थियों को वितरित किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story