Haryana Election 2024: विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 45 नेताओं की बनाई स्ट्रेटजी कमेटी, अजय माकन होंगे स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन

ajay maken
X
कांग्रेस नेता अजय माकन।
हरियाणा में अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। इसके लिए कांग्रेस ने जोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी है।

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में कांग्रेस जुट गई है। इसको लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान की ओर से लंबी चौड़ी स्ट्रेटजी कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में 45 बड़े चेहरों को जगह दी गई है। कमेटी का चेयरमैन हरियाणा के पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया को बनाया गया है। वहीं पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सदस्य के रूप में जगह मिली है।

सबसे अहम बात यह है इस कमेटी में कुमारी सैलजा,रणदीप सुरजेवाला को भी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। कमेटी गठन के साथ ही दिल्ली में 10 अगस्त को मीटिंग बुला ली गई है। इस मीटिंग में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कमेटी के सभी सदस्यों को शामिल होने का आग्रह किया है। बैठक में रणनीति तैयार होगी।

अजय माकन होंगे स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने स्क्रीनिंग कमेटी का गठन कर दिया है। इस कमेटी का चेयरमैन अजय माकन को बनाया गया है। हरियाणा को लेकर बनाई गई कमेटी में 3 सदस्य भी शामिल किए गए हैं। जिसमें जिग्नेश मेवानी, श्रीनिवास बीवी और मणिकम टैगोर का नाम है। यह कमेटी अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर नेताओं की दावेदारी को परखेगी। टिकट वितरण को लेकर भी यह कमेटी दावेदारों और कांग्रेस हाईकमान के बीच एक कड़ी के तौर पर काम करेगी।

एक ही दिन में कांग्रेस ने बनाई दो कमेटी

हरियाणा में कांग्रेस इस बार किसी भी तरह से सत्ता में आना चाहती है। इसके लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झौंक दी है। प्रदेश के नेता बीजेपी के खिलाफ पदयात्रा निकाल रहे हैं। वहीं कांग्रेस हाईकमान ने भी एक ही दिन में कांग्रेस ने चुनाव रणनीति समिति और चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है।

हरियाणा में कांग्रेस हाईकमान की टेंशन बढ़ाएंगे दावेदार

हरियाणा कांग्रेस में इस बार टिकट देने को लेकर कांग्रेस हाईकमान की टेंशन बढ़ सकती है। ऐसा इसलिए हैं कि 90 विधानसभा सीटों के लिए अब तक 2500 से ज्यादा दावेदार आवेदन कर चुके हैं। कांग्रेस की ओर से 10 अगस्त आवेदन करने की तारीख बढ़ा दी है। ऐसे में टिकट के लिए दावेदारी करने का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story