Haryana में सड़कों के बहुरेंगे दिन: सीएम ने 4 जिलों में 115.11 करोड़ की लागत से 68 ओडीआर सड़कों के सुधार को दी मंजूरी 

CM Manohar Lal Khattar
X
सीएम मनोहर लाल खट्टर।
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने करनाल, कैथल, हिसार और करनाल सहित 4 जिलों में 115.11 करोड रुपए की लागत से 68 अन्य जिला सड़कों (ओडीआर) का सुधार करने को मंजूरी दी है।

Haryana: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने निर्बाध परिवहन सुविधाएं और बेहतर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए बुनियादी सड़क ढांचा में बदलाव हेतू कई सड़क परियोजनाओं की प्रशासनिक मंजूरी दी। है। करनाल, कैथल, हिसार और करनाल सहित 4 जिलों की इन परियोजनाओं पर 115.11 करोड रुपए की लागत से 68 अन्य जिला सड़कों (ओडीआर) का सुधार शामिल है़। ग्रामीण क्षेत्रों से तहसील मुख्यालयों, ब्लॉक विकास मुख्यालयों, रेलवे स्टेशनों बाजार केंद्रों तक उत्पादन और सेवा बढ़ाने वाली इन सड़कों को अन्य जिला सड़कों (ओडीआर) के रूप में जाना जाता है।

सड़कों का किया जाएगा चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इन परियोजनाओं में 18.22 किलोमीटर सड़कों का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण शामिल है। भिवानी जिले में 15.23 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से 39.63 किमी सड़कें, कलायत, कैथल जिला में 24.66 करोड़ रुपए की 49.59 किमी सड़कें, .आदमपुर, हिसार जिले में 18.86 करोड़ रुपए की 18.33 कि.मी सड़कों का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। इसी प्रकार करनाल के इंद्री व नीलोखेड़ी में 48.30 करोड़ रुपए की लागत से 81.22 कि.मी. सड़कों तथा करनाल जिले के अन्य निर्वाचन क्षेत्र में 2.17 करोड़ रुपए की लागत से सड़कों का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा।

हिसार के आदमपुर में 19 सड़कों की मरम्मत एवं सुधार

हिसार जिले आदमपुर में विभिन्न सड़कों की विशेष मरम्मत एवं सुधार में बिश्नोई मंदिर चौधरीवाली सड़क, हाई स्कूल भोडिया बिश्नोईयान रोड, ग्राम दुर्जनपुर में बस स्टैंड से जगन रोड, किशनगढ़ से चूली बागरियां रोड, खासा महाजन स्कूल रोड, अश्रावां से बस स्टैंड रोड, मोडाखेड़ा से डरोली रोड, खासा महाजन से सारंगपुर रोड, कालीरावण से सारंगपुर रोड, अश्रावन से मल्लापुर रोड की विशेष मरम्मत विशेष मरम्मत शामिल है। इसके अलावा, हिसार जिले में कालीरावण से मोठसरा रोड, फ्रांसी से अश्रावां कालीरावण रोड, जगन से दुर्जनपुर, मेहलसरा से लाडवी रोड, आदमपुर सीसवाल रोड से शिवालिक मंदिर रोड, पुरानी मंडी से नई मंडी आदमपुर रोड, मोडाखेड़ा रोड से राजकीय उच्च विद्यालय मोठसरा सड़क कालीरावण से अश्रावण रोड, दरोली से चूली बागरियन रोड का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा।

करनाल जिले में एक सड़क व इन्द्री 14 सड़कों की विशेष मरम्मत एवं सुधार

करनाल जिले की विभिन्न सड़कों की विशेष मरम्मत एवं सुधार में शेरगढ़ से धन्नो खेड़ी रोड, नगला रोरां से घीर रोड, खानपुर से बुढ़ानपुर रोड, हिनौरी से भोजी, बीबीपुर जाट्टान से कमालपुर, बीबीपुर जाट्टान से नगला रोरां रोड घीर से शेरगर टापू,, मिसिंग लिंक बियाना रोड, कलसोरा से इस्लाम नगर रोड, गढ़ी बीरबल से शेरगढ़ रोड, बीड माजरी अप्रोच रोड, गोरगढ़ अप्रोच रोड, घीर से सलारपुर रोड, करनाल रंबा इंद्री लाडवा रोड के अलावा करनाल जिले में विभिन्न सड़कों की विशेष मरम्मत एवं सुधार में नमस्ते चौक से मीरा घाटी व करनाल निर्वाचन क्षेत्र में जीटी रोड भी शामिल हैं।

करनाल के नीलोखेड़ी में 19 सड़कों की विशेष मरम्मत एवं सुधार

करनाल जिले में विभिन्न सड़कों की विशेष मरम्मत एवं सुधार में नीलोखेड़ी करसा ढांड रोड से कमालपुर रोड, बैरसाल से बरसालु रोड, पखाना से चंदेन खेड़ा रोड, भोला खालसा से भोली रोड, एनकेडी रोड से बरथल रोड, नीलोखेड़ी करसा ढांड रोड, ख्वाजा अहमदपुर रोड, जीटी रोड से बराना रोड, सीतामाई से ब्रास रोड, जीटी रोड से पढाना रोड, जीटी रोड से रेलवे स्टेशन अमीन रोड, तरावड़ी साग्गा रोड, थरोटा अप्रोच रोड, एचबी बीर बदलवा रोड, बीर बदलवा से गामड़ी रोड, निसिंग से डाचर रोड, करनाल कैथल रोड से बस्तली, अमूपुर, चकदा, माजरा रोरां रोड, जीटी रोड से बुटाना रोड, बादशाही पुल से पखाना रोड, गोंदर से अलावला रोड शामिल हैं।

कलायत, कैथल में 12 (ओडीआर) सड़कों की विशेष मरम्मत एवं सुधार

कैथल जिला, कलायत में 12 (ओडीआर) सड़कों की विशेष मरम्मत एवं सुधार की प्रमुख सड़कों में खेड़ी शेखां से कलासर तक, बालू से तारागढ़ रोड, बात्ता से कैलरम रोड, धुंसवा से कुरार रोड, हरिपुरा से सांगन रोड, बट्टाटो सजूमा से नकलगढ़ रोड, राजौंद असंध से खुर्द रोड, माजरा नंदकरण से पीसी सेरधा रोड, राजौंद रोड से कोटड़ा रोड, सेरधा अप्रोच रोड, नीमवाला से किचना रोड, कुतुबपुर रोड से रोहेरियां तक कैथल जिले में का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण शामिल है। वहीं, भिवानी जिले में फूलपुरा अप्रोच रोड़ की विशेष मरम्मत, राजगढ़ से रूपगढ़ सड़क, भिवानी कोंट सांगा सांजरवास सड़क का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story