हरियाणा में ठंड का कहर: आमजन हाड़कंपा देने वाली शीतलहर से परेशान, 4 जनवरी को सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ

There was fog in the state during the afternoon.
X
प्रदेश में दोपहर के समय छाया हुआ कोहरा। 
हरियाणा एनसीआर दिल्ली में चार जनवरी को एक नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से सम्पूर्ण इलाके में एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।

हरियाणा: सम्पूर्ण पर्वतीय व मैदानी राज्यों में भीषण ठंड और शीतलहर का दौर देखने को मिल रहा है। हाड़कंपा देने वाली ठंड के सभी रूपों से आमजन को रूबरू होना पड़ रहा है। बता दें कि पश्चिमी मौसम प्रणाली (Western weather system) से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर भारी बर्फबारी व मैदानी राज्यों में बारिश व ओलावृष्टि से पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में हाड़कंपा देने वाली ठंड से आमजन को रूबरू होना पड़ रहा है। पश्चिमी मौसम प्रणाली के आगे निकल जाने के लगातार हिमालय की हिमाच्छादित शिखरों से उत्तरी बर्फीली हवाओं से सम्पूर्ण इलाके में पिछले एक सप्ताह से लगातार हाड़कंपा देने वाली ठंड अपने तेवर दिखा रही हैं।

सूर्यदेव की रोशनी पड़ी धुंधली

हरियाणा एनसीआर दिल्ली में कुछ स्थानों पर गंभीर शीतलहर तथा अधिकतर स्थानों पर ऊपरी व निचले सतह पर कोहरा छाया हुआ है, जिससे सूर्यदेव की रोशनी धुंधली पड़ी हुई है। हरियाणा एनसीआर दिल्ली में पाकिस्तान पर बने चक्रवातीय सर्कुलेशन से दोपहर के समय आंशिक बादलवाही भी देखने को मिली, साथ ही उत्तरी हिस्सों में ऊपरी सतह का संघन कोहरा, जबकि हरियाणा एनसीआर दिल्ली के दक्षिणी हिस्सों पर निचले सतहों का संघन कोहरा छाया रहा। इसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में दृश्यता घटकर 50 से 100 मीटर रह गई। वहीं शीतलहर (Cold Wave) व शीत दिवस फेक्टर बना हुआ है, जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में आमजन ठंड से ठिठुरने को मजबूर हैं।

4 जनवरी को सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ

मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्र मोहन ने बताया कि हरियाणा एनसीआर दिल्ली में चार जनवरी तक राज्य में कोहरा, आंशिक बादलवाही व दोपहर को बीच बीच में बहुत हल्की धूप निकलने की संभावना है। चार जनवरी को एक नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय होने से सम्पूर्ण इलाके में एक बार फिर से मौसम में बदलाव व बादलवाही तथा हरियाणा के उत्तरी व कुछ पूर्वी हिस्सों में बूंदाबांदी की संभावना बन रही हैं। पांच व छह जनवरी को कोहरा, कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से बादलवाही व उत्तर पूर्वी हरियाणा के कुछ इलाकों में गरज चमक व हवा के साथ छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story