सीएम सैनी ने की पीएम मोदी से मुलाकात: दिवाली की दी शुभकामनाएं, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा

Haryana Politics
X
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी और पीएम नरेंद्र मोदी।
CM Saini Meet PM Modi: हरियाणा के सीएम सैनी ने आज दिल्ली स्थित पीएम आवास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने पीएम को दिपावली की शुभकामनाएं दी है।

CM Saini Meet PM Modi: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। सैनी ने पीएम से मिलकर उन्हें दिवाली की बधाई दी है। आज से पहले हरियाणा चुनाव के रिजल्ट के बाद 9 अक्टूबर को सैनी ने पीएम से मुलाकात की थी। यह चर्चा कई मायनों में काफी खास माना जा रहा है। कल यानी 25 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र था, जिसमें स्पीकर और डिप्टी स्पीकर समेत सभी विधायकों ने शपथ ली। इस सत्र के बाद आज सैनी दिल्ली पहुंच गए हैं।

पीएम मोदी से मिलने के बाद बोले सैनी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम सैनी ने हरियाणा में अगले 100 दिनों की कार्य योजना की जानकारी साझा की है। सैनी पीएम से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे। सीएम सैनी ने केंद्र सरकार की ओर से मिले 1947 करोड़ रुपये के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया है। सीएम सैनी ने पीएम से मुलाकात की तस्वीर भी अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की है। उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि विश्व के सबसे लोकप्रिय जननेता आदरणीय प्रधानमंत्री से भेंट की और हरियाणा के मेरे 2.80 करोड़ परिवारजनों की ओर से दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इससे पहले खट्टर और गडकरी से मिले थे सैनी

सैनी ने आगे कहा कि आपका मार्गदर्शन सदैव ही एक सकारात्मक ऊर्जा से भर देता है। हरियाणा वासियों से विशेष स्नेह रखने के लिए आपका हृदय से आभार। बताते चलें कि सीएम सैनी इससे पहले भी कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर चुके हैं। बीते दिनों सैनी ने हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के अलावा परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात की थी। सैनी हरियाणा के लिए 12 राष्ट्रीय मार्ग परियोजनाओं को लेकर गडकरी के पास पहुंचे थे, जिसे उन्होंने मंजूरी दे दी थी।

ये भी पढ़ें:- हरियाणा मुर्दा पेंशन घोटाला मामला: सीबीआई ने हाईकोर्ट में दायर की रिपोर्ट, पुलिस की जांच पर उठाए सवाल

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story