CM Manohar Lal बोले: धाकड़ किसान, धाकड़ जवान व धाकड़ पहलवान, हरियाणा की पहचान 

Chief Minister Manohar Lal honoring the players of Kabaddi competition in Kaithal.
X
मुख्यमंत्री मनोहर लाल कैथल में कबड्डी प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए। 
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा की पहचान धाकड़ किसान, धाकड़ जवान व धाकड़ पहलवानों से है। खेलों को बढ़ावा देने के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

Kaithal: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा की पहचान धाकड़ किसान, धाकड़ जवान व धाकड़ पहलवानों से है। प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए जहां इन्फ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, वहीं खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता के अलावा नौकरियों में भी ए, बी, सी श्रेणी के तहत आरक्षण देकर उनका भविष्य सुरक्षित किया जा रहा है। सीएम कैथल में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होंने विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा सांसद खेल स्पर्धा में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों व कोचों को एक-एक हजार रुपए देने की घोषणा की।

प्रदेश में चल रही 1100 खेल नर्सरियां

मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए पहले से ही 1100 खेल नर्सरियां चल रही हैं। इस बार बजट में 400 और नई खेल नर्सरियां खोलने का फैसला लिया गया है। अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में विजेता रहने वाले खिलाड़ियों को पूरे देश में सबसे ज्यादा प्रोत्साहन राशि दी जाती है। ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता को 6 करोड़ रुपए की राशि दी जाती है जो किसी भी प्रदेश से सर्वाधिक है। खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण देकर उनको आर्थिक रूप से सुदृढ़ किया जाता है। सरकारी नौकरी की ए, बी, सी श्रेणी के 500 पद सृजित किए गए। इनमें से 223 पदों को भरा जा चुका है। इसके अलावा जल्द ही ग्रुप डी के 13 हजार पदों के परिणाम आने है, उनमें भी 1300 खिलाड़ियों को नौकरी दी जाएगी।

कैथल की टीम रही प्रतियोगिता में विजेता

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खेल स्पर्धा में पहले स्थान पर रही कैथल की टीम को 55 हार्सपॉवर इंडो फार्म ट्रैक्टर, मेडल, सर्टिफिकेट व शील्ड देकर सम्मानित किया। साथ ही दूसरे स्थान पर रहने वाली कुरूक्षेत्र की टीम को 45 हार्सपावर इंडो फार्म ट्रैक्टर, मेडल, सर्टिफिकेट व शील्ड प्रदान की गई। इसके साथ ही तीसरे स्थान पर रही यमुनानगर की टीम को मेडल, सर्टिफिकेट, शील्ड व एक लाख 11 हजार रुपए देकर सम्मानित किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story